रतलाम 23 दिसम्बर । नगर निगम द्वारा आयोजित ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेले के दुसरे दिन निगम रंगमंच पर आयोजित भजन संध्या में मनेन्द्र बैरागी ने अपने सुमधुर भजनों से पुरे मेला परिसर को धर्ममयी बना दिया।
भजन संध्या की शुरूआत कलाकारो ने भगवान श्री गणेश वंदना से कि इसके बाद भजन गायक मनेन्द्र बैरागी, अमित वैष्णव, अंकिता घारू, किरण चौहान आदि ने छम-छम नाचे वीर हनुमाना, कीर्तन की है रात आज थाणे आणो है, बांस की बांसुरिया पे घणो इतरावे, तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, थारी जय हो पवन कुमार, कीर्तन की है रात, सांवरिया सेठ दे दे जैसे कई भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबुर कर दिया।
प्रारंभ में भजन गायक व साथी कलाकारो का स्वागत मेला अधिकारी करूणेश दण्डोतिया के अलावा प्रवीण शर्मा, राजेन्द्रसिंह गेहलोत, आशीष चौहान, जय उपाध्याय आदि ने पुष्पमाला व पुष्प गुच्छ से किया।