रतलाम 22 दिसम्बर 2024। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रतलाम जिले में सड़क दुर्घटना में मृतक दो व्यक्तियों की परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान मद से स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री द्वारा 20 दिसंबर को यात्री बस से मोटर साइकिल की सड़क दुर्घटना में मृतक कमल पिता रमेश अमलियार तथा दीपक पिता सुरेश खराड़ी निवासी घाटा खेरदा तहसील बाजना की मृत्यु पर उनके परिजन को दो-दो लाख रुपए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।