इंदौर ।.प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्था ओर कोठारी इंस्टिट्यूट के संयुक्त तत्वाधान में आज राजयोगी ब्रह्माकुमार करुणा भाई,मीडिया विंग अध्यक्ष का अभिनंदन जाल सभागृह में किया गया.
परिवार और हम पर एक आध्यात्मिक चर्चा भी की गई जिसमें करुणा भाई ने कहा कि भारत के अंदर पहले गुरुकुल परम्परा थी , जिस पर हम गुरु को सम्मान देते थे और भारत को वर्तमान में ऐसी जरूरत है कि भारत वापस में एक विश्व गुरु बन सके इसके लिए एक आध्यात्मिक शिक्षा का होना बहुत जरूरी है परमात्मा एक है और हर धर्म में परमात्मा को एक ही माना गया है.
हम परमात्मा की प्रेयर करें उसकी शिक्षाओं को अपने जीवन में धारण करें कोरोना महामारी ने हमें समझा दिया है कि कौन हमारा है कौन पराया है.
आज प्रकृति ने हमें पांच तत्व फ्री में दिए थे उसकी वैल्यू हमें कोरोना में मालूम पड़ी की हवा भी बिकने लगी थी पानी भी बिकने लगा था तो परमात्मा ने हमें पांच तत्व निशुल्क दिए गए हैं हम जीवन में परमात्मा का शुक्रिया अदा करें कि परमात्मा ने हमें यह पांच तत्व निशुल्क दिए हम उनकी केयर करें
इंदौर संभाग की कमिश्नर दीपक सिंह ने कहा कि परिवार की भाषना आने पर हम एक सुरक्षित माहौल में रहते हैं और भारतीय संस्कृति में परिवार को बहुत महत्व दिया गया है.
वर्तमान समय की आवश्यकता है कि हम अपने परिवार की ओर और समाज की ओर ध्यान दें इस अवसर पर कमिश्नर ने कहा कि मैं इंदौर के कोठारी परिवार जिनकी शैक्षणिक इंस्टिट्यूट में मेने अध्ययन किया ओर आज इस मुकाम पर पहुंचा.
इंदौर जोन की इंचार्ज राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी आरती दीदी ने कहा कि राजयोग एक रसगुल्ला के समान है जब तक हम इसको टेस्ट ना करेंगे तब तक हमें मालूम नहीं पड़ेगा ,राजयोग का अभ्यास करेंगे तो हम उसके रस में डूब सकेंगे .
लांयस इंटरनेशनल, रोटरी इंटरनेशनल , गायत्री परिवार विभिन्न संस्थाओं के द्वारा आदरणीय करुणा भाई का नागरिक अभिनंदन किया गया .
इस अवसर पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस बी डी राठी जी, अमेरिका से पधारी बीके मेघना जैन, श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता ने भी संबोधित किया .
कार्यक्रम का संचालन बीके चंदा बहन ने किया तथा आभार प्रदर्शन आशीष गुप्ता मीडिया ,कोऑर्डिनेटर मध्य प्रदेश ने किया।