शिक्षाविद स्वर्गीय दीनानाथ बत्रा जी के स्मरण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
इन्दौर। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की प्रचार प्रसार प्रांत संयोजक रोशनी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की शिक्षा बचाओ आंदोलन के तहत शिक्षा को बचाने वाले स्वर्गीय दीनानाथ बत्रा जी के आकस्मिक निधन के बाद पूरे भारत में उनके स्मरण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है। उनके निधन से हुई क्षति के पश्चात इंदौर में विद्या भारती एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास इंदौर महानगर इकाई के संयुक्त तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर मनिक बाग में किया गया । शिक्षा बचाओ आंदोलन के तहत शिक्षा में आ रही परेशानियों और कमियों को दूर करने वाले वरिष्ठ स्वयंसेवक एवं शिक्षाविद स्वर्गीय दीनानाथ बत्रा जी के आकस्मिक निधन के बाद पूरे भारत में हर जगह उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है साथ ही शोक संवेदनाएं व्यक्त की जा रही है। और इंदौर में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की और से शोभा ताई पैठणकर और मनोहर भंडारी जी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही विद्या भारती की ओर से राकेश भावसार, गोपाल माहेश्वरी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास इंदौर महानगर एवं विद्या भारती के कार्यकर्ता उपस्थित थे । श्रद्धांजलि सभा का संचालन विद्या भारती से जुड़े राकेश जोशी द्वारा किया गया । सभा का समापन प्रोफेसर दिनेश दवे ने शांति मंत्र के साथ करवाया ।