सूक्ष्म एवं लघु वर्ग के व्यापारीयो को आसानी से मिलेगा 3 से 25 लाख तक का लोन
स्टॉक एक्सचेंज लिस्टेड कंपनी इंदौरियो के साथ 8 जिलो के रोजगार को देगी आर्थिक सपोर्ट
इंदौर।सूक्ष्म एवं लघु वर्ग के व्यापारीयो को अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए लोन लेने बैंकों के चक्कर नहीं काटने होंगे आसान ब्याज दर पर आसानी से 3 से 25 लाख तक का लोन मुहैया कराया जाएगा । तेजी से व्यापारिक क्षेत्र में नई इबारत गढ़ रहे इंदौरियो को आर्थिक मजबूती देने शहर में गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी धन सफल अपनी शाखा खोलने जा रही है। इंदौर के व्यापारिक इतिहास को और मजबूत करने के लिए यह एक अभिनव पहल रहेगी।
इंदौर से बड़े-बड़े उद्योग लगाकर आर्थिक मजबूती देने वाले व्यापारियों और लघु उद्योग के माध्यम से आगे बढ़ रहे युवाओं को अपने बिजनेस को स्थापित करने एवं विस्तार करने हेतु लघु ऋण योजना का लाभ आसानी से मिल सकेगा। धनसफल (लुहारुका मीडिया एवं इंफ्रा लिमिटेड – LMIL ) – गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC )
मुंबई स्थितः रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से पंजीकृत एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है। जो यह पहल करने जा रही है।लुहारुका मीडिया एवं इंफ्रा लिमिटेड- धनसफल, मुंबई से संचालित प्रसिद्ध
कम्फर्ट ग्रुप ( श्री अनिल अग्रवाल चार्टर्ड एकाउंटेन्ट द्वारा स्थापित) की एक वित्तीय कंपनी है। जिसके अंकुर अग्रवालमैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
अफोरडेबल इनकम सेगमेंट के सूक्ष्म व लघु उद्योग
नया बिजनेस खोलना हो या त्योहार के समय में खरीदी कर व्यापार को बढ़ाने की पहल करनी हो शहर मैं अब मदद के लिए हाथ आगे आएंगे। वित्तीय कंपनी धनसफल, अफोरडेबल इनकम सेगमेंट के सूक्ष्म एवं लघु वर्ग के व्यापारीयो को अपने कारोबार को स्थापित करने एवं विस्तार करने हेतु लघु ऋण योजना के अंतर्गत रुपये 3-10 लाख तक का सफल वर्किंग कैपिटल लोन कम ब्याज दर एवं दीर्घ समयावधि (सात वर्ष की अवधि के लिए आसान किश्तों) के लिए उपलब्ध करवा रही है।वही कंपनी मध्यम वर्ग के व्यापारीयो को अपने अपने कारोबार को स्थापित करने, विस्तार करने एवं सेल्स में वृद्धि हेतु भी सफल एमएसएमई लोन के अंतर्गत रुपये 5- 25 लाख तक की ऋण राशी कम ब्याज दर एवं दीर्घ समयावधि (दस वर्ष की अवधि के लिए आसान किश्तों) के लिए उपलब्ध करवा रही है।
नोकरीपेशाओ के भी सपने हो सकेंगे साकार
कंपनी द्वारा अपनी सफल संपती ऋण योजना के अंतर्गत नौकरीपेशा ग्राहकों के लिए भी किसी विधिक आवश्यकता हेतु रुपये 3-15 लाख तक ऋण सुविधा उपलब्ध करवायी जा रही है।वित्तीय कंपनी लुहरुका जिसका नया नाम धनसफल है जो मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पर एक लिस्टेड कंपनी है नौकरी पेशा लोगों के भी सपने पूरे करने के लिए करबद्ध है ।कंपनी ने वर्ष 2017 मे अपना वित्तीय कारोबार प्रारंभ किया था तथा कंपनी का माह अगस्त मे राइट इशू भी जारी किया गया था जिसके पश्चात कंपनी की एक्विटी शेयर कैपिटल रुपये 43 करोड़ हो चुकी है तथा कंपनी का लक्ष्य इसी वित्तीय वर्ष मे अपनी शेयर कैपिटल को रुपये 100 करोड़ तक पहुचाना है।
8 जिलो को भी करेगी कवर
वित्तीय कंपनी धनसफल मध्य प्रदेश के अन्य जिलों भोपाल, रतलाम, मंदसौर, धार, खरगोन, बड़वानी, उज्जैन एवं देवास मे भी शीघ्र ही अपनी शाखाये प्रारंभ करने जा रही है तथा इन शाखाओ के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र मे भी छोटे कारोबारियों को ऋण सुविधा उपलब्ध की जावेगी । अब फसल कटाई , भंडारण,माल की ख़रीदी के लिए ग्रामीण कारोबारियों के हाथ खाली नही रहेंगे।