*हाथों में छाते… सिर पर कलश, गरबे की थाप पर गरबा प्रेमियों ने किया जमकर नृत्य*
इंदौर. लालबाग पैलेस में आयोजित ‘घूमर’ गरबा महोत्सव में नवरात्रि के छठे दिन गरबा प्रेमियों को जबरदस्त उत्साह दिखा। गरबा महोत्सव का उद्देश्य लोगों को एक साथ लाना और नवरात्रि के त्योहार को मनाने का अवसर प्रदान करना है। इस महोत्सव का आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष सौगात मिश्रा के नेतृत्व में किया जा रहा है।
महोत्सव की शुरुआत मां अम्बे की पूजा-अर्चना के साथ हुई। आयोजक सौगात मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में संभागीय प्रभारी भी शामिल हुए। विघ्नहर्ता की वंदना के बाद, गरबा प्रेमी गुजराती परिधान में सज-धज कर नृत्य मग्न हुए। हाथों में छाते और सिर पर कलश लेकर गरबा की थाप पर जमकर डांस किया। इस उत्सव में पंजाबी भांगड़ा डांस भी आकर्षण का केंद्र रहा।
*देर रात तक जारी रहा लोगों के आने का सिलसिला*
आयोजक मिश्रा के मुताबिक गरबा पांडाल में गरबा प्रेमियों के आने का सिलसिला शाम 07:30 बजे से शुरू हो जाता है, जो देर रात तक जारी रहता है। रात 11:30 बजे तक लोगों का हुजुम इस तरह उमड़ता है कि मैदान में पैर रखने तक की जगह नहीं मिलती है। गरबा महोत्सव की शुरूआत हर रोज की तरह शाम 08:45 बजे से होती है। गरबा पांडाल में कुछ महिलाएं लड्डू गोपाल को भी साथ लाई थीं।
*साल भर रहता है इस दिन का इंतजार*
गरबा महोत्सव में शामिल होने आई राखी गोरवानी ने बताया कि घूमर गरबा महोत्सव की जब सुदामा नगर से हुई थी तब से आ रही हूं। इस उत्सव का इंतजार साल भर रहता है। नौ दिवसीय आयोजित इस गरबे में आने के बाद ऐसा लगता है कि बहुत बड़े परिवार का हिस्सा हूं। वहीं अभिषेक तिवारी कहा, “घूमर गरबा उत्सव में पहली बार आया हूं। खास बात यह है कि यहां नि:शुल्क इंट्री दी जा रही है। यहां आने के बाद एक अपनापन सा महसूस होता है।