पारंपरिक गरबा महोत्सव 3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक

श्री वैष्णो धाम नवरात्रि महोत्सव

भजन संध्या प्रतिदिन 4.00 बजे से 7.00 बजे तक

*पारंपरिक गरबा महोत्सव 3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक प्रतिदिन 7:30 बजे से 11:00 बजे तक*

*स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी 5 एवं 6 अक्टूबर को 5:00 बजे से 10:30 बजे तक*

इंदौर। श्री वैष्णो धाम मंदिर के सभी भक्त विगत 20 सालों से प्रति वर्ष दो बार नवरात्रि महोत्सव हर्ष, उल्लास एवं आनंद के साथ मानते हैं जिसमे माता रानी की भक्ति एवं आराधना की जाती है।।

हर बार मंदिर के सभी भक्त मिलकर कुछ नए आयाम एवं प्रकल्प को मंदिर संस्थान से जोड़ते आ रहे है

इस वर्ष भी मंदिर में माता रानी की अरदास एवं भक्ति भजनों के बाद पूर्णतः पारंपरिक गरबों के द्वारा शाम को 7:30 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक की जाएगी।।
इस वर्ष नवरात्रि महोत्सव के लिए गरबों का रजिस्ट्रेशन एवं प्रशिक्षण शुरू हो चुका है एवं श्रीमती रेखा जनक गांधी (इंदौर में गरबो की जनक) के द्वारा प्रशिक्षण रोजाना मंदिर प्रांगण में दिया जा रहा है।।

यह मंदिर महिलाओं द्वारा ही संचालित किया जाता है इसी तार्यतम में इस बार स्वावलंबी महिलाओं के लिए स्वयं सिद्धा प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा।।

*श्रीमती रचना गुप्ता* द्वारा बताया गया की वैष्णो धाम मंदिर की प्रबंध कार्यकारिणी महिलाओं को इस बार यह एक अनूठा विचार आया कि हम कुछ सखियों को भी एक मंच प्रदान करें जिससे वह अपने उत्पाद को इंदौर की समस्त जनता के सामने प्रदर्शित कर पाए वह भी न्यूनतम कीमत पर।।

इस बार यहां पर आप बहुत ही सुंदर प्रदर्शनी का अवलोकन भी कर पाएंगे साथ ही गरबों के माध्यम से माता रानी की अरदास एवं भक्ति भी की जाएगी

श्री वैष्णो धाम मंदिर प्रांगण में प्रतिदिन शाम को 5:00 बजे से लेकर 8:30 बजे तक पारंपरिक गरबो का प्रशिक्षण श्रीमती रेखा जनक गांधी द्वारा दिया जा रहा है।।