गौबर,काली मिट्टी और शुद्ध गंगा जल से बने 11 किलो वजनी गणेश जी की होगी स्थापना

गौबर,काली मिट्टी और शुद्ध गंगा जल से बने 11 किलो वजनी गणेश जी की होगी स्थापना।*
इंदौर। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सुखदेव विहार कालोनी वीआईपी रोड़ पर शाही इको फ्रेंडली गौबर,काली मिट्टी से बने गणेशजी की 10 दिवसी स्थापना की जाएगी।
गणेशोत्सव समिति की सयोजक पार्षद श्रीमति बरखा नितिन मालू,प्रचार प्रसार प्रमुख देवेन्द्र ईनाणी ने बताया की इस वर्ष जो गणेशजी की मूर्ति स्थापित की जाएगी उस मूर्ति का झाबुआ के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं द्वारा इको फ्रेंडली गणेशजी अर्थात गौबर,काली मिट्टी,गौमूत्र,शुद्ध गंगा जल से 11 किलो वजनी मूर्ति का निर्माण किया गया है।
गणेशोत्सव समिति के आयोजक मुकेश पंवार,हेमंत सोडाणी ने बताया की 10 दिवसीय गणेशोत्सव में प्रति दिन गणेश पांडाल का मातृशक्ति राधा ईनाणी,रेखा राव,पूनम घई, शीतल चंदेल के द्वारा अलग अलग सामग्रियों से श्रृंगार किया जाएगा,जैसे खाखरे के पत्ते के दोने पत्तल,रंग बिरंगी पतंग,कपास की रूई,स्वदेशी पुष्प,फल फ्रूट,गुब्बारे,राष्ट्रीय ध्वज सहित अन्य वस्तु रहेगी। गणेशजी की पूजा प्रति दिन रात्रि 8 बजे और महाआरती 8:30 से होगी।