इंदौर। “हेमलिच मैन्यूवर और सी पी आर “का प्रशिक्षण पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल इंदौर में दिया गया। पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ जागरुकता एवं गंभीर बिमारियों से बचाव के दृष्टिगत संस्था प्रमुख आर.के.सिंह (भापुसे)उमनि/निदेषक के निर्देषानुसार पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल, इन्दौर, पुलिस रेडियो जोन,इन्दौर तथा पुलिस आई.टी.आई. इन्दौर के प्रषिक्षु, स्टॉफ तथा परिजनों के लिये अपोलो हॉस्पिटल इन्दौर की वरिष्ठ हृदय रोग विषेषज्ञ/सर्जन डॉ. सरिता राव (एम.डी.,डी.एम.) एवं उनकी टीम द्वारा सीपीआर/एब्डामिनल थ्रस्ट का प्रषिक्षण दिया गया जिसमें सिखाया गया, कि हार्टअटैक की स्थिति में कैसे हम लोगों को बैसिक लाईफ सपोर्ट देकर जान बचा सकते हैं। डॉ राव द्वारा बहुत ही सरल तरिके से हृदयाघात के लक्षण और उनसे बचाव के बारे में बताया गया साथ ही श्री कमलेष पांडे जी द्वारा जीवन में खुष रहने के तरिके बताये गये तथा अपने आप को कैसे स्वस्थ रखा जाता है ये बताया गया।
एब्डामिनल थ्रस्ट जिसे “हेमलिच मैन्यूवर“ प्रक्रिया भी कहते है। खाने की नली में कोई अनाज या धातु का टुकडा जैसे सिक्का आदि फंस जाने पर उस व्यक्ति के पिछ्रे के तरफ से पकड कर आगे से दोनो हाथ से पेट के बिच वाले हिस्से पर जोर से दवाब बनाया जाता है जिससे संास या हवा जोर से निचे से उपर की ओर जाती है जिससे फंसी वस्तु बाहर निकल जाती है। इस विधि द्वारा कई लोगो की जान बचाई जा सकी है। वैश्विक स्तर पर दम घुटने से मृत्यूदर लगभग 162000 दर्ज की गयी । संस्था के निदेषक आर.के.सिंह (भापुसे) द्वारा हार्टअटैक तथा हार्ट फेल्यीयर में अंतर बताकर सीपीाअर/एब्डामिनल थ्रस्ट जिसे “हेमलिच मैन्यूवर“ के बारें में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।
अपोलो हॉस्पिटल की टीम द्वारा ब्लड प्रेषर, षुगर, बी.एम.आई, (Body mass index)हड्डी की जॉंच (Bone density) तथा ऑखों की जांच की गयी। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में निरी. गोपाल लालचंदानी, निरी. मनिष रंगारी, निरी. मलय महंत, निरी. अफजाल खान, उ.नि. लोकेष गेहलोद. सजिव तिवारी, अनिल भावरल जायसवाल स.उ.नि. सुरेन्द्र यादव, केलाषचन्द्र भाट, राकेष चौहान, विनोदकुमार अहिरवार प्र.आ. विजयंत सिसोदिया, विनोद बनोधा, रामकृष्ण ठाकुर, घनष्याम षर्मा, आर. दिपक पटेल, नरेष सैयाम,राजेष जमरे, राम पथ्रोड जितेन्द्र तंवर, का विषेष योगदान रहा।
संस्था के निदेषक आर.के.सिंह (भापुसे) एवं पुलिस अधीक्षक सी.एस. चंद्रावत, द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ, प्रतिक चिन्ह, और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। निरी. मलय महंत ने संचालन एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री राजिंदर सिंह वर्मा द्वारा आभार प्रदर्षन व्यक्त किया गया।