पर्युषण महापर्व आराधना पार्श्व कल्पतरु धाम प्रेरिका मात्रृ हृदय परम पूज्य अमितगुणा श्री जी महाराज सा की सुशिष्या प पु अर्चितगुणा श्री जी महाराज सा शिष्या, पूज्य योगनिधिश्रीजी महाराज सा तथा पूज्य श्री संवेगनिधि श्रीजी महाराज सा के पावन सानिध्य में प्रवचन एवं आराधना की जाएगी। श्री धरणीधर पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर ट्रस्ट श्री संघ के अध्यक्ष पुंडरीक पालरेचा, सचिव सुरेश लोढ़ा ने बताया कि पर्युषण महापर्व के दौरान साधु भगवंतो के सानिध्य ओर मार्गदर्शन में समाज जनों के साथ प्रतिदिन सुबह पक्षालन ,स्नात्र पूजन ,अष्टप्रकारी पूजा, प्रवचन दोनों समय आरती भक्ति संगीत आदि कई आयोजन प्रतिदिन होंगे।
यह प्रतिदिन के विशेष आयोजनो का क्रम
अध्यक्ष पुंडरीक पालरेचा ने बताया कि प्रथम दिवस 31 अगस्त पारंपरिक पूजा अर्चना के साथ पर्युषण वधामणा कर्तव्यों की पहचान विषय पर प्रवचन दिए जाएंगे इसी प्रकार 1 सितंबर को बच्चों के लिए दोपहर में शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें श्रावक तू कर्तव्य निष्ट बन, 2 सितंबर को पौषध का कमाल, कल्पसूत्र वहारने आदि कार्यक्रम, 3 सितंबर मंगलवार को कल्पसूत्र प्रवचन, 4 सितंबर को भगवान महावीर प्रभु का जन्म वाचन एवं साधर्मिक वात्सल्य, 5 सितंबर को भगवान महावीर प्रभु की पाठशाला गमन, 6 सितंबर को कल्पसूत्र प्रवचन , बोहराना, कल्पसूत्र आधारित प्रश्न पत्र स्वरूप आयोजन, 7 सितंबर को बारसा सूत्र दर्शन, संवतसरी प्रतिक्रमण और क्षमापना आदि आयोजन किए जाएंगे, 4 व 8 सितंबर को विशेष रूप से क्रमशः साधर्मिक भक्ति और संवत्सरी में हजारों श्वेतांबर जैन समाज जन मौजूद रहेंगे।
अलग-अलग समिति , सैकड़ो समाज जन शामिल
श्री धरणीधर पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर ट्रस्ट एवं श्री संघ हाईलिंग सिटी के अध्यक्ष पुंडरीक पालरेचा ने बताया कि आयोजन को भव्य रूप प्रदान किया गया है इसके लिए अलग-अलग समितियां भी बनाई गई हैं ट्रस्ट संरक्षक द्वय डॉ प्रकाश बागानी, विजय मेहता, वीरेंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष अनिल महाराज, कोषाध्यक्ष शेखर गेलड़ा, ट्रस्टीगड शांतु पालरेचा, पीयूष भाई संघवी, चंद्रकांत भाई, सुरेश बोथरा, प्रदीप जैन, विशाल बम, दीपक सुराणा, दिलीप खिमेसरा, कपिल कोठारी ,अर्पित मारू, आनंद राज भंसाली आदि विशेष सहभागिता पूरे समय रहेगी।