दादीजी की प्रभातफेरी में शामिल होने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में महिला संगठनों की बैठकें जारी
इंदौर, । श्री अग्रोहा कपल ग्रुप एवं दादी संगठन की की मेजबानी में भादवी अमावस्या के पावन पर्व पर रविवार, 1 सितम्बर को सुबह 7 बजे से स्नेह नगर स्थित हनुमान मंदिर, वृंदावन गार्डन से अग्रवाल नगर स्थित राणी सती दादी के मंदिर तक निकलने वाली भव्य प्रभातफेरी का न्यौता देने के लिए शहर में विभिन्न महिला संगठनों द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों में बैठकों का दौर जारी है।
इसी श्रृंखला में मंगलवार को स्नेह नगर स्थित अग्रसेन भवन पर शहर के 15 महिला संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न हुई, जिसमें श्रीमती संगीता बागड़ी, श्रीमती निर्मला जिंदल, किरण तायल, सूरजदेवी बंसल, उमा बंसल, उषा बंसल, सविता बंका, रमा गर्ग, ममता गर्ग, राधा अग्रवाल, शशि ऐरन, वर्षा अग्रवाल, अनामिका अग्रवाल आदि ने सभी बहनों का आव्हान किया कि वे भादवी अमावस्या पर आयोजित दादीजी की प्रभातफेरी में सपरिवार परंपरागत परिधान में आकर शामिल होंगे। इस अवसर पर बैठक में अरविंद बागड़ी, नंदकिशोर कंदोई ने प्रभातफेरी की जानकारी देते हुए बताया कि महिलाएं परंपरागत राजस्थानी चुनरी और पुरुष श्वेत वस्त्र पहनकर शामिल होंगे। प्रभातफेरी मार्ग पर 100 से अधिक घरों से प्रभातफेरी में शामिल भक्तों का स्वागत किया जाएगा। प्रभातफेरी में आने वाली महिलाओं को सुहाग पिटारी एवं अन्य उपहार भी भेंट किए जाएंगे। प्रभातफेरी के प्रति सभी क्षेत्रों में व्यापक उत्साह देखने को मिल रहा है। मंगलवार को अग्रवाल संगठन पीपल्याहाना ने भी अपनी बैठक में उक्त प्रभातफेरी में शामिल होने का संकल्प व्यक्त किया है।