चंद्रवंशी यादव समाज ने भी निकाला कुलदेवता के जन्मोत्सव का जुलूस

चंद्रवंशी यादव समाज ने भी निकाला कुलदेवता के जन्मोत्सव का जुलूस

 

रंगारंग आतिशबाजी और जय यादव- जय माधव के उदघोष के बीच नाचते-गाते रहे समाजबंधु

इंदौर, । अपने कुलदेवता भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री यादव समाज इंदौर के तत्वावधान में चंद्रवंशी यादव समाज की ओर से पाटनीपुरा के पास, बाबू जगजीवनराम नगर स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर से बरसते पानी में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सैकड़ों समाजबंधुओं ने भगवान श्रीकृष्ण के जयघोष तथा रंगारंग आतिशबाजी के बीच यादव एकता जिंदाबाद एवं जय यादव, जय माधव के उदघोष करते हुए एक-दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। समाज के अध्यक्ष संतोष यादव, नारायणसिंह यादव, विशाल यादव एवं ललित यादव ने बताया कि शोभायात्रा में रोहित यादव, मुकेश यादव, जीतू यादव सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु सपरिवार शामिल हुए। नन्हें मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण, भोलेनाथ एवं हनामनजी सहित अन्य देवी-देवताओं के रूप में शामिल होकर बड़े-बुजुर्गों को कृष्ण जन्मोत्सव पर बधाई दी। जुलूस में नरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भगतसिंह कुशवाह भी शामिल हुए और समाजबंधुओं को बधाई दी।
मातृशक्ति ने भी नाचते-गाते हुए अपनी खुशियां व्यक्त की। एक रथ पर भगवान की शानदार झांकियां तो दूसरे सुसज्जित रथ पर भगवान बाल स्वरूप में विराजमान थे। एक अन्य रथ पर भजन गायक गन्नू महाराज अपनी भजन गंगा प्रवाहित करते हुए, समाजबंधुओं को थिरकाते हुए चल रहे थे। भगवान के रथ को समाजबंधु अपने हाथों से खींचते हुए पाटनीपुरा चौराहे से परदेशीपुरा स्थित समाज की धर्मशाला तक ले गए, जहां प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ।