बहनों का यह आशीष और स्नेह मेरे लिए अक्षय पूंजी है- शंकर लालवानी

भाजपा कार्यालय पर किया गया रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन

बहनों का यह आशीष और स्नेह मेरे लिए अक्षय पूंजी है- शंकर लालवानी

इंदौर ।  जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में महिला मोर्चा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बहनों ने सांसद शंकर लालवानी, नगर महामंत्री  सुधीर कोल्हे , कार्यालय मंत्री  गुलाब ठाकुर एवं नगर उपाध्यक्ष  मुकेश मंगल सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधे और सभी का मुंह मीठा किया ।

नगर अध्यक्ष   गौरव रणदिवे ने सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बहनों को उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त हो वे सदैव खुशहाल और आनंदित रहें यही शुभकामनाएं है।

सांसद  शंकर लालवानी ने कहा कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महिला मोर्चा की बहनों का आशीष और स्नेह प्राप्त हुआ है यह मेरे लिए अक्षय पूंजी है । बहनों का आशीर्वाद सदैव ऐसा ही बना रहे।

रक्षाबंधन पर्व पर नगर महामंत्री एवं महिला मोर्चा प्रभारी श्रीमती सविता अखंड सहित सोना मल्होत्रा,वंदना सिंह ,बिंदु चौहान ,शिवानी गर्ग एवं मधुर मंडलोई ने रंगोली के माध्यम से नगर अध्यक्ष  गौरव रणदिवे के चित्र वाली राखी भेंट स्वरूप कार्यालय पर बनवाई।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती अंजू माखीजा,श्रीमती पदमा भोजे, नगर अध्यक्ष श्रीमती शैलजा मिश्रा, महिला मोर्चा महामंत्री एवं पार्षद श्रीमती कंचन गिदवानी,पार्षद श्रीमती संध्या यादव, श्रीमती शिखा दुबे, श्रीमती बरखा मालू, श्रीमती अनीता व्यास, श्रीमती ज्योति पंडित, श्रीमती माधुरी जायसवाल, श्रीमती श्रद्धा दुबे एवं श्रीमती चंदा खत्री सहित बड़ी संख्या में महिला मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रही।