अभ्यास मंडल की 63 वीं वार्षिक व्याख्यानमाला के निमन्त्रण पत्र एवं पोस्टर का विमोचन हुआ

अभ्यास मंडल की 63 वीं वार्षिक व्याख्यानमाला के निमन्त्रण पत्र एवं पोस्टर का विमोचन हुआ

*जाल सभागार में 7 दिनों तक चलेगा सामाजिक एवं वैचारिक अनुष्ठान*

देशभर के ख्यात अर्थशास्त्री, संस्कृतिकर्मी, चिंतक आदि के होंगे उद्बबोधन

29 अगस्त को जाल सभागार में शाम 6 बजे प्रसिद्ध अर्थशास्त्री प्रो. आशीष कुमार करेंगे शुभारंभ

इंदौर। एक गरिमामय एवं संक्षिप्त समारोह में अभ्यास मंडल की 63वीं 7 दिवसीय वार्षिक व्याख्यानमाला के निमंत्रण पत्र एवं पोस्टर का विमोचन समाजसेवी भरत मोदी , विष्णु बिंदल एवं राजेंद्र जैन ने इंदौर प्रेस क्लब सभाग्रह में किया। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता, उपाध्यक्ष अशोक कोठारी, सचिव श्रीमती मालासिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित थे। अपने संबोधन में भरत मोदी ने संस्था की सराहना करते हुए आयोजन की सफलता की अग्रिम शुभकामनाये दी।
विष्णु बिंदल ने कहा कि श्रोता बिरादरी को वर्ष भर इंतजार रहता है सप्ताह भर तक चलने वाली व्याख्यानमाला का। इस बार भी खास हस्तियां आ रही है यह खुशी की बात है। आयोजन की विस्तार से जानकारी डॉ. पल्लवी आढाव ने दी।
व्याख्यानमाला 29 अगस्त से शुरू होकर 5 सितंबर तक चलेगी। इस सामाजिक, वैचारिक और बौद्धिक अनुष्ठान् में देशभर के ख्यात अर्थशास्त्री, संस्कृतिकर्मी, विधि विशेषज्ञ, शिक्षाविद् , विचारक आदि शिरकत करेंगे। सभी हस्तियों के उद्बबोधन रोजाना शाम 6 बजे से जाल सभाग्रह में होंगे। अतिथि स्वागत मनीषा गौर, स्वप्निल व्यास, कुणाल भँवर ने किया। डॉ, राजीव झालानी, ओ. पी नरेडा और गौतम कोठारी ने प्रतिक चिन्ह प्रदान किये।
मीडिया प्रभारी प्रवीण जोशी एवं डाॅ. जितेन्द्र जाखेटिया ने बताया कि 7 दिवसीय व्याख्यानमाला का शुभारंभ 29 अगस्त की शाम को 6 बजे जाल सभागार में प्रसिद्ध अर्थशास्त्री एवं नीति आयोग के फेलों प्रो. आशीष कुमार ( नई दिल्ली ) करेंगे। इसके बाद “जिला विकास के धुरी” विषय पर अपना उद्बोधन देंगे। 30 अगस्त को भारतीय लोक गायिका पदमभूषण मालिनी अवस्थी का “लोक के आलोक में भारत” विषय पर व्याख्यान होगा। 31 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधिपति राजेश बिंदल ( नई दिल्ली ) का “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अवसर एवं चुनौती” विषय पर, 1 सितंबर को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के पूर्व निदेशक संजीव चौपड़ा ( आईएएस चंडीगढ ) का “जय जवान जय किसान” विषय पर व्याख्यान होगा । 2 सितंबर को कांग्रेस के राष्टीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ( नई दिल्ली ) का “संवैधानिक मूल्य एवं चुनौतियां” विषय पर, 3 सितंबर को युवा विचारक एंव चिन्तक हरिदास यशवंत ( नासिक ) का “भारतीय ज्ञान परंपरा का युवाओं को संदेश” विषय पर एवं 4 सितंबर को प्रसिद्ध नेत्र शल्य चिकित्सक एवं पूर्व सांसद पदमश्री डॉ. विकास महात्मे ( नागपुर ) का “अदृश्य स्वास्थ्य समृद्ध जीवन” विषय पर व्याख्यान होगा।
हरेराम वाजपेई ने बताया कि समापन 5 सितंबर को होगा। कार्यक्रम का संचालन वैशाली खरे ने किया। आभार माना अशोक कोठारी ने।
इस मौके पी. सी. शर्मा, डॉ. ओ पी. जोशी, मुरली खंडेलवाल, शफी शेख, श्याम सुंदर यादव, मदन राणे धर्मेंद्र चौधरी, अशोक जायसवाल,अशोक बड़जात्या, सुनील व्यास, बसंत सोनी, सुनील माकोडे, फादर लकारा, आदित्य प्रताप सिंह , बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे