पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल इंदौर में रक्तदान की उपयोगिता, उससे जुडे भ्रम तथा डर को दूर करने संबंधी शिविर का अयोजन

पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल इंदौर में रक्तदान की उपयोगिता, उससे जुडे भ्रम तथा डर को दूर करने संबंधी शिविर का आयोजन 

इंदौर। पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल इन्दौर में रक्तदान की उपयोगिता, उससे जुडे भ्रम तथा डर को दूर कर जनमानस में रक्तदान के प्रति जागरुकता को लेकर संस्था के निदेशक/उप पुलिस महानिदेशक  राजेश कुमार सिंह (भापुसे) के मार्गदर्शन में एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें अपोलो हॉस्पिटल इंदौर के डॉ.  सर्वेश मारु जी ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुये सभी को रक्तदान हेतु प्रेरित किया, प्रत्येक स्वस्थ्य व्यक्ति प्रति 03 माह में एक वार रक्तदान कर सकता है जिससे कि रक्त पतला होता है और हार्टअटेक से बचने की संभावना ज्यादा रहती है। रक्त दान करने के पहले विभिन्न प्रकार कि जांचे होती है जिसमें उस व्यक्ति की गंभीर बीमारी के बारे मालूम हो जाता है। अगर प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति नियमानुसार समय पर रक्तदान करता है तो प्रतिवर्ष लाखों लोगो की जान बचाई जा सकती है जो कि रक्त की कमी होने से चली जाती है। किसी भी बैंक में व्यक्ति का ब्लड 03 माह तक ही सुरक्षित रहता है उसके बाद रक्त उपयोग करने योग्य नहीं रहता है। वरिष्ठ मेनेजर श्री कमलेश पाण्डेय जी ने सीपीआर संबंधी जानकारी दी कि अगर किसी भी व्यक्ति को हार्टअटैक/स्टोक आने पर हॉस्पिटल ले जाने के पूर्व सीपीआर दिया जाता है तो कई लोगो की जान समय पर बचाई जा सकती है एवं खुश रहने की विधि बडे सहज रुप से प्रस्तुत की ।

संस्था के पुलिस अधीक्षक  चंद्रशेखर चंद्रावत, उप पुलिस अधीक्षक  राजिन्दर सिंह वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक   घनश्याम सिंह तथा नि.स.   संजय मोरे द्वारा अतिथियों का स्वागत कर उन्हें संस्था की ओर से प्रशस्ति-पत्र प्रदाय किया गया। संचालन व आभार प्रदर्शन सउनि  सुरेन्द्र यादव द्वारा किया गया।संस्था के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिजनों द्वारा रूचि लेकर शिविर में भाग लिया।