नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्कूल में आजाद एवं भगत सिंह की भूमिका का मंचन किया
इंदौर । राजेंद्र नगर स्थित बचपन स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग आयोजन किया, जिसमें प्री नर्सरी क्लास के मास्टर रिशान रौनक बडोले ने चंद्रशेखर आजाद एवं भगत सिंह के रूप में प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। उनके मंच पर आते वक्त जय हिंद जय भारत के नारे गूंजते रहे । नन्हे बच्चों की इस देश भक्ति से भरपूर प्रस्तुति की सबने सराहना की।