महाविद्यालय की शासी निकाय हेतु श्री वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय में

महाविद्यालय की शासी निकाय हेतु श्री वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय में

इंदौर। शिक्षक प्रतिनिधि चुनाव संपन्न कराये गये ।
जिसमें डॉ राकेश उपाध्याय एवम डॉ ललित चौहान का प्रतिनिधि रुप में चयन किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी प्राचार्य डॉ परितोष अवस्थी के मार्गदर्शन में चुनाव प्रक्रिया पूर्ण हुई एवं नव निर्वाचित शिक्षक प्रतिनिधियों ने अपने कार्यकाल में कर्तव्य निर्वहन प्रतिबद्धता की शपथ ली। डॉ राकेश उपाध्याय का चयन तीसरी बार चयनित हुए।इस अवसर प्रबंधन वर्ग एवं सभी प्राध्यापक वर्ग ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।