मुद्रा संग्राहकों की बैठक में परमार कालीन सिक्कों पर सामने आई रोचक जानकारियां
इंदौर। इंदौर फिलेटेलिक एंड न्यूमिस्मेटिक सोसायटी की मासिक बैठक रीगल चौराहा स्थित इंडियन कॉफी हाउस पर डाक टिकट संग्रहक अशोक दुबे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संगठन के अध्यक्ष रवीन्द्र नारायण पहलवान ने बताया कि बैठक में मेजर महेश गुप्ता, युवा डाक टिकट संग्रहक आलोक खादीवाला, प्रो. शिवम चतुर्वेदी, लक्ष्मीकांत जैन, बहादुरसिंह चौहान, राजेश शाह, सुरेन्द्र मुल्ये एवं वरिष्ठ मुद्रा शास्त्री गिरीश शर्मा ‘आदित्य’ ने अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज कराई। मेजर गुप्ता ने मुद्रा संग्राहकों को संग्रह के प्रकारों के बारे में मार्गदर्शन दिया, वहीं खादीवाला ने स्वतंत्रता संग्राम के समय के डाक टिकटों और इतिहास से जुड़े अपने संग्रह का प्रदर्शन किया। प्रो. शिवम चतुर्वेदी ने राजा भोज के समय के परमार कालीन सिक्कों के बारे में दिलचस्प जानकारियां दी। सोसायटी के अध्यक्ष रवीन्द्र नारायण पहलवान ने सदस्यों को उपहार भेंट किए। बैठक में अगस्त और सितम्बर में आयोजित होने वाली मुद्रा प्रदर्शनियों को सफल बनाने का निर्णय भी लिया गया। प्रारंभ में लक्ष्मीकांत जैन ने बैठक का शुभारंभ किया तथा बहादुरसिंह चौहान ने सबके उत्तम स्वसाथ्य की मंगल कामनाएं व्यक्त की। वरिष्ठ मुद्रा शास्त्री गिरीश शर्मा ‘आदित्य’ ने मुद्रा जगत संबंधी अनेक रोचक और महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। संचालन राजेश शाह ने किया और आभार माना सुरेन्द्र मुल्ये ने।


