नवलखा कांटाफोड़ शिव मंदिर पर रविवार को भोले की बरात, अगले सोमवार को होंगे केदारनाथ के दर्शन

नवलखा कांटाफोड़ शिव मंदिर पर रविवार को भोले की बरात, अगले सोमवार को होंगे केदारनाथ के दर्शन

इन्दौर नवलखा स्थित मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर पर श्रावण माह में रविवार 11 अगस्त को सुबह 9 बजे से भगवान भोलेनाथ की भव्य शाही सवारी निकलेगी। विधायक गोलू शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में निकलने वाली इस यात्रा में भगवान भोलेनाथ की बरात जैसा दृश्य देखने को मिलेगा, जहां भूत, पिशाच, चुड़ैल भी शामिल रहेंगे।
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विष्णु बिंदल, टीकमचंद गर्ग एवं संयोजक बी.के. गोयल ने बताया कि यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर अग्रवाल नगर, जानकी नगर, जानकी नगर एनेक्स एवं आसपास के क्षेत्रों में परिभ्रमण करते हुए पुनः कांटाफोड़ शिव मंदिर पहुंचेगी, जहां क्षेत्र के जन प्रतिनिधि एवं श्रद्धालु भोलेनाथ का पूजन करेंगे। यात्रा में भजन गायक हरिकिशन साबू भोपूंजी भी पूरे समय भक्तों को थिरकाते साथ चलेंगे। इसी तरह रविवार 18 अगस्त को रक्षा बंधन पर्व के उपलक्ष्य में मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर पर केदारनाथ धाम के रूप में विशेष श्रृंगार किया जाएगा तथा रात 8 बजे से भजन संध्या होगी। इसी तरह सोमवार, 19 अगस्त को सुबह 5 बजे से महाभस्म आरती होगी, जिसमें नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय विशेष रूप से शामिल होंगे। यह भस्म आरती भगवान महाकालेश्वर की तर्ज पर कांटाफोड़ मंदिर प्रतिवर्ष रक्षा बंधन पर्व पर आयोजित की जाती है। पूरे माह मंदिर पर सायं 7.30 बजे भगवान भोलेनाथ की आरती एवं नित्य नूतन श्रृंगार का लाभ भी आम भक्तों को मिल रहा है।