नारनोली अग्रवाल पंचायती ट्रस्ट भवन पर हरियाली से सजे भगवान भोले शंकर

नारनोली अग्रवाल पंचायती ट्रस्ट भवन पर हरियाली से सजे भगवान भोले शंकर

इंदौर,  । नारनोली अग्रवाल पंचायती ट्रस्ट द्वारा तेली बाखल मल्हारगंज स्थित पंचायती ट्रस्ट भवन पर हरियाली तीज के उपलक्ष्य में भगवान शिव का हरियाली एवं सात तरह के फूलों से नयनाभिराम श्रृंगार किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेशचंद्र मित्तल एवं मंत्री हुकमचंद अग्रवाल ने बताया कि इस श्रृंगार के दर्शनार्थ ट्रस्ट भवन पर भक्तों का मेला जुटा रहा। भगवान की यह सुंदर झांकी बनाने वाले भक्तों का सम्मान भी किया गया। ट्रस्ट की ओऱ से विजय अग्रवाल, कैलाशचंद्र अग्रवाल एवं अन्य बंधुओं ने व्यवस्थाएं संभाली।