हरियाली अमावस्या पर श्रीविद्याधाम के संस्थापक‘भगवन’ की पुण्यतिथि पर विभिन्न आयोजन होंगे
इंदौर । विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम के संस्थापक महामंडलेश्वर स्वामी गिरिजानंद सरस्वती ‘भगवन’ का 13 वां पुण्यतिथि प्रसंग हरियाली अमावस्या 4 अगस्त को सुबह 9.30 बजे से मनाया जाएगा। विद्याधाम परिवार के सुरेश शाहरा, पं. दिनेश शर्मा एवं राजेन्द्र महाजन ने बताया कि इस अवसर पर आश्रम स्थित ‘भगवन’ के मंदिर में पाद पूजन, षोडशोपचार पूजन-अभिषेक-आरती, कन्या पूजन तथा संत एवं ब्राह्मणों का पूजन भी किया जाएगा। ‘भगवन’ को पुष्पांजलि समर्पण हेतु देश-विदेश में कार्यरत उनके अनेक शिष्य भी इस अवसर पर इंदौर आएंगे।