Ok Jiविद्याधाम पर भांग, मेवे और फूलों से भोलेनाथ का महाकालेश्वर के रूप में मनोहारी श्रृंगार
श्रावणी अनुष्ठान में सुबह 31 विद्वानों ने किया अभिषेकात्मक लघु रूद्र महायज्ञ, संध्या को हुई लक्ष्यार्चन आराधना
इंदौर । विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर श्रावण के दूसरे सोमवार को महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य एवं आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में 31 विद्वान आचार्यों एवं ब्राह्मणों द्वारा अभिषेकात्मक लघु रूद्र महायज्ञ (121 लघु रूद्र) किए गए । आश्रम परिवार के सुरेश शाहरा, पं. दिनेश शर्मा एवं राजेन्द्र महाजन ने बताया कि संध्या को आश्रम परिसर स्थित शिव मंदिर पर पं. लोकेश शर्मा, पं. आशीर्वाद शर्मा एवं उनके साथियों ने भांग, सूखे मेवे एवं फूलों से भोलेनाथ का महाकालेश्वर की रूप में मनोहारी श्रृंगार किया, जिनके दर्शनार्थ देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा। आश्रम पर पूरे सावन माह में सुबह 9 बजे से अखंड दुग्ध धारा एवं तीर्थ जल से अभिषेकात्मक लघुरूद्र महायज्ञ तथा सायं 5 बजे से सामूहिक शिव महिम्न पाठ, 5.30 बजे से सामूहिक लक्षार्चन आराधन एवं रात्रि 9 बजे से सामूहिक शिव आराधना के अनुष्ठान जारी हैं। सोमवार 12 अगस्त को सायं 5 बजे भगवान भोलेनाथ की शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। इसके अलावा प्रत्येक श्रावण सोमवार एवं प्रदोष पर भगवान भवानी शंकर का विशेष श्रृंगार दर्शन एवं महाआरती का आयोजन भी होगा