सांवेर रोड बी सेक्टर स्थित शिव सांई मंदिर पर बारह किस्म के फलों और सप्त सरोवर के जल से अभिषेक

सांवेर रोड बी सेक्टर स्थित शिव सांई मंदिर पर बारह किस्म के फलों और सप्त सरोवर के जल से अभिषेक

इंदौर, ।  सांवेर रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र के बी सेक्टर में शिवकंठ नगर के स्वयंभू स्वतंत्रेश्वर महादेव मंदिर एवं शिव सांई मंदिर पर श्रावण के दूसरे सोमवार के उपलक्ष्य में बारह तरह के फलों के रस एवं सप्त सरोवर के जल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर बाबा बर्फानी के रूप में श्रृंगार किया गया। मंदिर के पुजारी पं. राजेश गौतम एवं भक्त मंडल के हरि अग्रवाल और गौरव अग्रवाल ने बताया कि मंदिर पर सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा। प्रत्येक सोमवार को यहां श्रद्धालु अपनी मन्नत के लिए पांच, ग्यारह और इक्कीस सोमवार का उपवास रखने का संकल्प लेकर जलाभिषेक करते हैं। भक्तों ने श्रावण के दूसरे सोमवार पर बाबा बर्फानी के रूप में शिव सांई मंदिर का आकर्षक श्रृंगार किया, जिनके दर्शनार्थ भक्तों का तांता लगा रहा।