लादूनाथ आश्रम पर नीलकंठेश्वर महादेव का मनोहारी पुष्प श्रृंगार

लादूनाथ आश्रम पर नीलकंठेश्वर महादेव का मनोहारी पुष्प श्रृंगार

इंदौर । माली मोहल्ला एमओजी लाइंस स्थित तपोनिष्ठ संत लादूनाथ महाराज गुरु आश्रम न्यास समिति के तत्वावधान में श्रावण के दूसरे सोमवार पर मंदिर पर महंत रामकिशन महाराज के सानिध्य में सभी प्रतिमाओं का आकर्षक पुष्प श्रृंगार किया गया। मंदिर स्थित संत लादूनाथ की प्रतिमा के साथ ही महाप्रचंड हनुमानजी एवं नीलकंठेश्वर महादेव का भी मनोहारी पुष्प श्रृंगार किया गया। मंदिर पर सुबह एवं शाम दोनों समय भक्तों ने आकर दर्शन पूजन कर पुण्य लाभ उठाया। भक्त मंडल की ओर से विजय अग्रवाल एवं पुजारी योगेश सुईवाल, दामोदर सुईवाल, मांगीलाल मावर, रामचंद्र मंडावरा, सूरजमल मावर, रमेश खरवड़, फूलचंद सुईवाल, बाबूलाल जैन, शोभाराम जाट, रामलाल समरवाल, संजय जैन, घनश्याम अग्रवाल, नीरज जैन, जितेन्द्र जैन, रोहित सियोटा आदि ने भक्तों की अगवानी की।