अन्नपूर्णा आश्रम पर सावन के पहले सोमवार को भगवान शिव का फूलों-पत्तियों से श्रृंगार

अन्नपूर्णा आश्रम पर सावन के पहले सोमवार
को भगवान शिव का फूलों-पत्तियों से श्रृंगार

इंदौर,   । शहर के पश्चिमी क्षेत्र स्थित अन्नपूर्णा आश्रम पर श्रावण मास में 11 विद्वान पंडितों द्वारा महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि के सानिध्य एवं आचार्य पं. कल्याणदत्त शास्त्री के निर्देशन में लघु रूद्र एवं सहस्त्रार्चन अनुष्ठान किए जा रहे हैं। आश्रम के संचालक स्वामी जयेन्द्रानंद गिरि ने बताया कि पहले सोमवार को भगवान काशी विश्वनाथ के सहस्त्रार्चन के साथ ही मुख्य मंदिर पर फूलों, पत्तियों एवं रंगीन गुब्बारों, बर्फ, रूई आदि से बाबा बर्फानी के रूप में आकर्षक श्रृंगार किया गया। श्रावण के पहले सोमवार को भगवान शिव का 11 विद्वानों ने सहस्त्रार्चन किया। प्रमुख मंदिरों में आकर्षक श्रृंगार कर भक्तों में प्रसाद वितरण भी किया गया। आश्रम स्थित शिव मंदिर पर पहले सोमवार को सुबह से देर शाम तक भक्तों की कतारें लगी रही।