गुरू पूर्णिमा महोत्सव स्वयंभू माँ भवानी माता मंदिर परिसर हरसौला में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई

गुरू पूर्णिमा महोत्सव स्वयंभू माँ भवानी माता मंदिर परिसर हरसौला में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई गई।
पं. बालकृष्ण शर्मा का पाद पूजन गायत्री परिवार द्वारा विधिविधान से किया गया,

इन्दौर। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी माँ भवानी माता मंदिर परिसर, हरसौला में गुरू पूर्णिमा महोत्सव 21 जुलाई, रविवार को प्रात: 8 बजे से मनाया गया। मंदिर के पुजारी, सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य, श्रीमद भागवताचार्य पं. श्री बालकृष्ण शर्मा का पाद-पूजन कर सभी भक्तगणों ने मिलकर गुरू वंदना की।
मंदिर से जुड़े समाजसेवी मदन परमालिया एवं पं. भरत शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर धर्मावलंबियों एवं समाजसेवी उपस्थित हुए।
गायत्री परिवार द्वारा हवन-पूजन एवं मातृ शक्तियों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर विशेष रूप से दिनेश कंचन सिंह चौहान जिला पंचायत सदस्य,रामनारायण पहलवान, सुरेश बारोड,जितेन्द्र सोलंकी,सुरेश परमार, गणेश वर्मा,डाॅ.भाग्य श्री खडखरिया, तरूण शर्मा,कांतिलाल चौधरी,बंटी शर्मा, द्वारा मातो श्री मंजू शर्मा का पाद पूजन किया, इस अवसर पर हरसौला की महिला भजन मंडली और गायत्री परिवार ने भजनों की प्रस्तुती दी।
मंदिर निर्माण में योगदान करने वाले साथियों को सम्मानित गुरू जी के द्वारा किया गया प्रारंभ मे कन्याऔ का गुरू जी ने पाद पूजन किया। तत्पश्चात गुरू जी का भक्तों ने पाद-पूजन कर आशीर्वाद ग्रहण किया।
क्रायक्रम का संचालन समाज सेवी मदन परमालिया किया।
आभार पं.भरत शर्मा ने व्यक्त किया।
अंत में गुरुदीक्षा प्रदान की जाएगी।