उच्चदाब बिजली उपभोक्ताओं को KVAH बिलिंग की जानकारी
इंदौर। मप्र विद्युत नियामक आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर शहर एवं इंदौर ग्रामीण वृत्त के अधिकारी उच्चदाब उपभोक्ताओं को KVAH बिलिंग की जानकारी से रूबरू करा रहे है। इंदौर शहर के पालदा, पोलोग्राउंड, सांवेर रोड, राऊ, धार रोड इत्यादि के साथ ही पीथमपुर उद्योग संघ के पदाधिकारियों को भी इस महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया जा रहा हैं। इस नई प्रस्तावित बिलिंग पद्धति से उच्चदाब उपभोक्ताओं को आगे जाकर किलोवाट ऑवर की जगह किलो वोल्ट एम्पियर ऑवर पद्धति से बिलिंग होगी। इससे उपभोक्ता स्वयं पॉवर फैक्टर मैंटेन करने के लिए प्रेरित होंगे। नई बिलिंग पद्धति का उद्देश्य बिजली वितरण संसाधनों जैसे ट्रांसफार्मर, लाइन, ग्रिड, केबल इत्यादि पर तकनीकी रूप से नकारात्मकता का संचार कम करना हैं। इससे उपभोक्ता भारी मशीनों, उपकरण अच्छी अवस्था में रखने से मैंटेनेंस में कमी आएगी, बिजली खपत भी पहले की तुलना में कम होगी। ऐसे में बिल संतुलित अवस्था में आएगा। इंदौर शहर एवं इंदौर ग्रामीण क्षेत्र के लिए KVAH बिलिंग की जानकारी अधीक्षण यंत्री श्री मनोज शर्मा, श्री सुधीर आचार्य, कार्यपालन यंत्रीगण सर्वश्री श्रीकांत बारस्कर, रामलखन धाकड़, विनय प्रताप सिहं, डीके तिवारी, योगेश आठनेरे, अभिषेक रंजन, जितेंद्र भारती, आकाश बंसल, मनेंद्र कुमार गर्ग की ओर से प्रदान की जा रही हैं।