जगन्नाथ रथयात्रा का 50 से अधिक मंचों से होगा स्वागत-वृंदावन से आएंगे फूल और परिधान
रविवार को निकलने वाली जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारियों में शहर के अनेक समाज भागीदार बनेंगे – विद्याधाम पर हुई बैठक
इंदौर । निपान्या स्थित राधा गोविंद (इस्कॉन) मंदिर की जगन्नाथ रथयात्रा का रविवार, 7 जुलाई को विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम मंदिर से राजबाड़ा स्थित गोपाल मंदिर तक के मार्ग में 50 से अधिक मंचों से स्वागत होगा। अनेक स्थानों पर तोरण द्वार एवं प्रसाद वितरण की व्यवस्था रहेगी। वृंदावन से भगवान राधा गोविंद की विशेष पोषाक बनकर आएगी। वहां के फूलों से भगवान के रथ को सजाया जाएगा। अमेरिका एवं रूस सहित अनेक देशों के भक्त भी इस यात्रा में शामिल होंगे। यात्रा के पूर्व स्वर्ण झाडुओं से यात्रा मार्ग की सफाई भी की जाएगी।
रविवार को विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम मंदिर पर जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारियों के लिए आयोजित शहर के धार्मिक, सामाजिक संगठनों एवं विभिन्न समाजों के पदाधिकारियों की बैठक में उक्त निर्णय लिए गए। रथयात्रा प्रभारी हरि अग्रवाल, संयोजक किशोर गोलल एवं शैलेन्द्र मित्तल ने बताया कि इस्कॉन इंदौर के अध्यक्ष स्वामी महामन दास प्रभुजी के सानिध्य में आयोजित इस बैठक में अग्रवाल समाज, जैन समाज, ब्राह्मण समाज, खंडेलवाल समाज, माहेश्वरी समाज, चित्तौड़ा वैश्य समाज, सिंधी समाज, सिख समाज के अलावा अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति, केन्द्रीय सांई सेवा समिति, अखंड धाम आश्रम, हंसदास मठ, सांखला समाज, फतेहपुरिया समाज, विजय नगर अग्रवाल महासंघ, श्रद्धा सुमन सेवा समिति, छत्रीबाग जनसेवा समिति, यादव समाज आदि संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे, जिन्होंने यात्रा मार्ग में स्वागत मंच लगाने की इच्छा व्यक्त की। बैठक में समाजसेवी नारायण अग्रवाल 420 पापड़वाले, श्री श्रीविद्याधाम के न्यासी पं. दिनेश शर्मा, चित्तौड़ा महाजन समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र महाजन, अग्रवाल समाज के राजेश इंजीनियर, अशोक गोयल, अशोक चौहान, संस्था सेवा सुरभि के संयोजक ओमप्रकाश नरेड़ा, विनय जैन, समाजसेवी, विनय जैन, सोनू जैन, उमा अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर महापौर प्रतिनिधि भावेश दवे ने गोपाल मंदिर में प्रकाश एवं तंबू की व्यवस्था का जिम्मा लिया। बैठक में इस्कॉन मंदिर के अद्रिधरण प्रभु, रणवीर प्रभु, अच्युत गोपाल प्रभु, गिरधर गोपाल प्रभु, इस्कॉन विद्यापीठ गुरुकूल के विद्यार्थी भी उपस्थित थे। बैठक में के.के. गोयल, नितिन अग्रवाल, नितेश बंसल, अजय अग्रवाल, आशीष गर्ग, धीरज गर्ग ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। प्रारंभ में स्वामी महामनदास ने जगन्नाथ भगवान की रथयात्रा की महिमा बताई । भजनों पर श्रद्धालुओं ने नाचते-गाते हुए अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। संचालन किया हरि अग्रवाल ने और आभार माना शैलेन्द्र मित्तल ने।
विनोद गोयल, नगर प्रतिनिधि