सांसद शंकर लालवानी का एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

संसद भवन में शपथ ग्रहण के बाद इंदौर पधारे शंकर लालवानी जी का भव्य स्वागत 111 किलो की पुष्प माला से किया गया

इंदौर भाजपा सांसद प्रतिनिधि डॉक्टर संतोष वाधवानी ने जानकारी देते हुए बताया किइंदौर एयरपोर्ट पर सरल सहज स्वभाव से इंदौर वासियों के दिलों पर राज करने वाले सर्वाधिक लोकप्रिय सांसद शंकर लालवानी जी का स्वागत बड़ी संख्या में उनके चाहने वालों ने किया जिसमें विशेष रूप से विशाल गिद्ववानी, गगन खुबानी, डॉ, संतोष वाधवानी, गगनदीप सिंह भाटिया, जसबीर सिंह नारंग, ऋषि सोलंकी दिलीप माटा , कमल आहूजा, पंकज फतेहचंदानी, संकल्प वर्मा, श्रीमती एकता मेहता पार्षद कंचन गिद्वानी और बड़ी संख्या में मातृशक्ति भी विशेष रूप से उपस्थित रही वाधवानी ने यहां भी बताया किबड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे एयरपोर्ट के अलावा कई जगह उनका भव्य स्वागत किया गया

वही डॉ, संतोष वाधवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि कई जगह पर भारत माता की जय और मां अहिल्या की जय के नारे के साथ पूरा एयरपोर्ट गूंज उठा फूलों माला से लड़े सांसद शंकर लालवानी को रुद्राक्ष और सफा पहनकर भी सिख समाज से जुड़े कई जनप्रतिनिधियों ने भी उनका स्वागत किया