शहर से अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था बैंडबाजों सहित हुआ प्रस्थित

शहर से अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था बैंडबाजों सहित हुआ प्रस्थित

गीता भवन मंदिर से रेलवे स्टेशन तक नाचते-गाते हुए पहुंचे 215 श्रद्धालु- बर्फानी बाबा के जयघोष से गूंजा स्टेशन

इंदौर, 23 जून। शनि उपासक सामाजिक समिति एवं गौरीशंकर अमरनाथ सेवा मंडल का संयुक्त जत्था रविवार को बैंडबाजों की सुर लहरियों पर नाचते-गाते हुए गीता भवन से रेलवे स्टेशन पहुंचकर अमरनाथ यात्रा के लिए प्रस्थित हुआ। इस जत्थे में 215 यात्री गए हैं।
शनि उपासक मंडल के प्रमुख प्रदीप अग्रवाल के मार्गदर्शन में सुबह गीता भवन मंदिर पर पूजन एवं आरती के बाद सभी श्रद्धालुओं को यात्रा संबंधी टिकट एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। इसके बाद बैंडबाजों सहित श्रद्धालुओं का जत्था रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थित हुआ, जहां राऊ के विधायक मधू वर्मा, गौरीशंकर सेवा मंडल के सोनू अग्रवाल, गुलाबसिंह करणावत पानवाले, संस्था के अध्यक्ष प्रकाश खंडेलवाल, राहुल श्रोत्रिय, गोविंद जोशी, सत्तू वर्मा आदि ने सभी श्रद्धालुओं का स्वागत कर उन्हें पुष्पहारों से लाद दिया। रविवार को प्रस्थित हुआ यह जत्था मां वैष्णोदेवी, शिवखोड़ी के दर्शन करते हुए बाबा अरमनाथ की गफा तक पहुंचेगा। जत्थे में शामिल 215 यात्रियों में महिलाएं भी शामिल हैं। अमरनाथ में कल से ही शिवलिंग की पूजा शुरू हो चुकी है, जबकि यात्रा 29 जून से प्रारंभ होगी। इंदौर से गया जत्था 29 जून को पहले जत्थे में ही बाबा बर्फानी के दर्शन करेगा। इंदौर के इस जत्थे का मार्गदर्शन प्रदीप अग्रवाल, जगदीश डोडिया, गणेश जवादे, पूनमचंद माली, श्रेयान अग्रवाल कर रहे हैं।