अग्रवाल संगठन हाईवे क्षेत्र पालदा की 3 दिवसीय समर क्लासेस का समापन

अग्रवाल संगठन हाईवे क्षेत्र पालदा की 3 दिवसीय समर क्लासेस का समापन

इंदौर,  । अग्रवाल समाज हाईवे क्षेत्र पालदा की मेजबानी में न्यू आरटीओ रोड स्थित वरुण विक्ट्री गार्डन पर पहली बार आयोजित समर क्लासेस का समापन रविवार को श्रीमती उषा बंसल एवं संगीता बागड़ी के आतिथ्य में हुआ। समाजसेवी विष्णु बिंदल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अतिथियों ने इस तरह की रचनात्मक गतिविधियों को समाज के लिए शुभ संकेत एवं श्रेष्ठ परंपरा बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम तो निरंतर चलते रहना चाहिए।
कार्यक्रम संयोजक शीतल तोड़ीवाला, ज्योति अग्रवाल, अनु बागड़ी एवं रानी गोयल ने अतिथियों के साथ महाराजा अग्रसेन का चित्र पूजन किया। अतिथियों का स्वागत करते हुए श्रीमती किरण मंगल ने समर क्लासेस में शामिल प्रतिभागियों एवं विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण देने वाले विशेषज्ञों के सहयोग की खुले मन से सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां महिलाओं एवं युवतियों के लिए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने वाली है। समापन अवसर पर संगठन के संरक्षक अरविंद बागड़ी के मार्गदर्शन में श्रीमती अमिता अग्रवाल, मनीष अग्रवाल मन्नु, विकास मित्तल, अनिल अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल पालदा, संजय अग्रवाल बेसन, अमित अग्रवाल, राजेन्द्र गुप्ता, कृष्णा अग्रवाल आदि ने अपने प्रेरक संस्मरण बताए। संचालन अरविंद बागड़ी ने किया। रविवार को क्लासेस के अंतिम दिन 250 महिलाओं और युवतियों ने कुकिंग, बेकिंग एवं माकटेल निर्माण का प्रशिक्षण प्राप्त किया।