अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित

इंदौर । 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में डाक विभाग द्वारा डाक कुंज, मनोरमागंज स्थित देवी अहिल्या ऑडिटोरियम में योगाभ्यास का आयोजन सुश्री प्रीती अग्रवाल, पोस्टमास्टर जनरल, इंदौर परिक्षेत्र, इंदौर के मुख्य आतिथ्य में किया गया | जिसमें सुन्दरबाई फूलचंदजी आदर्श शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष डॉ ए. के. जैन व प्रमाणित योग प्रशिक्षकों श्री करम सिंह भाटिया एवं कु कनिष्का द्वारा विभिन्न योग आसनों के माध्यम से योगाभ्यास एवं प्राणायाम कराया |

इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री प्रीती अग्रवाल द्वारा जीवन में योग के महत्त्व को बताते हुए योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने पर जोर दिया साथ ही बताया की आज के तनावग्रस्त समय में योग ही एकमात्र माध्यम है जो हमें तनावमुक्त रहने में सहयोग करता है एवं हमारी आतंरिक शक्ति को मजबूत बनाता है जो हमें स्वस्थ जीवन शैली की ओर अग्रसित करता है |

कार्यक्रम में सहायक निदेशक (प्रथम) पोस्ट मास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र, प्रवर अधीक्षक डाकघर इंदौर नगर संभाग, अधीक्षक डाकघर इंदौर मौफसिल संभाग, अधीक्षक रेल डाक सेवा इंदौर, वरिष्ठ पोस्ट मास्टर इंदौर जीपीओ एवं सहित बड़ी संख्या में अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

विनोद गोयल, नगर प्रतिनिधि