खाटू श्याम अखाड़े के महामंडलेश्वरों नेकिया विभिन्न मुद्दों पर विचार-मंथन
अंबिकापुरी स्थित खाटू श्याम मंदिर पर दो दिवसीय संत सुरक्षा बर्बरिक सेना का सम्मेलन प्रारंभ
इंदौर, । खाटू श्याम बाबा की भक्ति का साम्राज्य विदेशों तक फैल चुका है। विदेशों में भी, खासकर कनाडा एवं यूएसए में भी अब श्याम बाबा के मंदिर बनने लगे हैं। अनेक संतों को श्याम बाबा की कथा सुनाने के लिए सात समंदर पार से न्यौते मिलने लगे हैं। इस स्थिति में श्याम बाबा की ख्याति दिनोंदिन बढ़ती जा रही है, लेकिन इसके साथ ही अनेक ऐसे मामले भी सुनने में आते हैं, जहां श्याम भक्तों के साथ चमत्कार के नाम पर उन्हें गुमराह करने की घटनाएं भी हो रही है। इनकी रोकथाम की दिशा में खाटू श्याम अखाड़े के तत्वावधान में अनेक ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
अंतर्राष्ट्रीय खाटू श्याम अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी पंकद दास ने बुधवार को एयरपोर्ट रोड, अंबिकापुरी स्थित खाटू श्याम धाम मंदिर पर दो दिवसीय संत सुरक्षा बर्बरिक सेना के सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए उक्त बातें कही। इस मौके पर खाटू श्याम अखाड़े का चौथा स्थापना दिवस भी मनाया गया। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर गोपालदास महाराज, किन्नर महामंडलेश्वर संतोषी माई, महामंडलेश्वर नलिनी दास, महामंडलेश्वर राघवेन्द्र दास सहित अनेक संत-विद्वान मौजूद थे। प्रारंभ में अंबिकापुरी मंदिर के महंत नीलू बाबा , श्यामप्रिया मुस्कान शर्मा, महेश वर्मा, मनीष जैन, अनिल सोनी, नितेश गोयल, धीरेन्द्र जायसवाल, विनोद विश्वकर्मा एवं महिला समिति की ओर से मालती जायसवाल, गंगा जैन, ललिता चावड़ा, पूजा गोयल, शालिनी अग्रवाल, चंदा अग्रवाल, मीना दीदी एवं करुणा शर्मा ने सभी संत-विद्वानों का स्वागत किया। इस अवसर पर खाटू श्याम महायज्ञ संपादित करने वाले आचार्य पं. मुकेश उपाध्याय एवं पवन तिवारी का सम्मान भी किया गया। सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि गुरुवार को इन सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे, ताकि श्याम भक्तों को होने वाली परेशानियां कम हो सकें। दोपहर पश्चात सभी संतगण ओंकारेश्वर के लिए प्रस्थित हुए।
विनोद गोयल, नगर प्रतिनिधि


