झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर उनकी पांचवी पीढ़ी के दो सदस्यों का सम्मान

झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर उनकी पांचवी पीढ़ी के दो सदस्यों का सम्मान

यंग इंडिया क्लब द्वारा किला मैदान स्थित प्रतिमा स्थल पर शहीद फौजी बलवीरसिंह छाबड़ा को भी श्रद्धांजलि

इंदौर,  । महान क्रांतिकारी वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर यंग इंडिया क्लब द्वारा मंगलवार को सुबह किला मैदान स्थित लक्ष्मीबाई के प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण के पश्चात देश के लिए शहीद हुए जवानों एवं क्लब के लिए पिछले 27 वर्षों से लगातार देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देने वाले सेवा निवृत्त फौजी बलवीरसिंह छाबड़ा की स्मृति में मानव श्रृंखला बनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
क्लब के अध्यक्ष श्याम अग्रवाल, संयोजक यशवंत गायकवाड़ एवं समन्वयक रमेश सेन ने बताया कि यंग इंडिया क्लब द्वारा प्रतिवर्ष स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, उनके परिजनों एवं देश के लिए शहीद होने वाले जवानों के परिजनों को आमंत्रित कर उनका सम्मान करने की परंपरा रही है। इस बार भी झांसी की रानी की पांचवीं पीढ़ी के दो सदस्यों अतुल झांसीवाला और अरुण झांसीवाला को आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित भी किया गया। ये दोनों बंधु धनवन्तरि नगर में रहते है। इसके पूर्व क्लब के अध्यक्ष श्याम अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारियों ने रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। क्लब के सहयोगी बलवीरसिंह छाबड़ा इसी माह एक कार्यक्रम में देशभक्ति के गीत सुनाते हुए हाथों में तिरंगा लिए शहीद हो गए हैं, उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाए रखने के लिए इस बार क्लब के सदस्यों एवं शहर के अन्य नागरिकों ने मानव श्रृंखला बनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सुधीर सेठिया, पार्षद पति मनोज मिश्रा, हनीफ खान, रमाकांत तिवारी, नरेश दुबे, हितेश अग्रवाल, सोमपुरकर, मोनिका मालवीय एवं अन्य नागरिकों ने शहीदों को श्रद्घांजलि समर्पित की।

  — विनोद गोयल, नगर प्रतिनिधि