इंदौर सोना चांदी सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारी ने किया इंदौर सांसद शंकर लालवानी जी का स्वागत
सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अनिल राका पूर्व अध्यक्ष श्री हुकम सोनी जी विशेष रूप से रहे उपस्थित
इंदौर । इंदौर सोना चांदी सर्राफा एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी श्री अजय लाहोटी जी और भाजपा (सांसद प्रतिनिधि )डॉ, संतोष वाधवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐतिहासिक मतों से विजई हुए सर्वाधिक लोकप्रिय इन्दौर सांसद शंकर लालवानी जी का स्वागत वंदन इंदौर सराफा एसोसिएशन के बैनर तले हुआ वही सर्राफा व्यापारियों ने भी उनका स्वागत कर विजय श्री होने पर सांसद शंकर लालवानी जी को बधाई दी इस शुभ अवसर पर इंदौर सराफा एसोसिएशन के मंत्री अविनाश शास्त्री , पूर्व उपाध्यक्ष बसंत सोनी, ईश्वर जैन (अजमेरा), सुशील गुप्ता, मनोज जैन (हातोद) अखिलेश शास्त्री, निर्मल वर्मा, गगन खुबानी, एवं कई व्यापारीगढ़ उपस्थित रहे