जिझौतिया ब्राह्मण समाज के 100 परिवारों को दिएसा माजिक एकता अवार्ड,

जिझौतिया ब्राह्मण समाज के 100 परिवारों को दिएसा माजिक एकता अवार्ड,

वरिष्ठों का भी सम्मान

जिन परिवारों ने शिव अभिषेक, होली मिलन एवं अन्नकूट में उत्साह से भाग लिया, उन्हें किया सम्मानित

इंदौर। जिझौतिया ब्राह्मण समाज के उन 100 परिवारों का रविवार को अन्नपूर्णा मेनरोड स्थित इम्पीरियल पैलेस गार्डन पर आयोजित एक गरिमामय समारोह में समाज के प्रदेशाध्यक्ष पं. प्रहलाद किशोर मिश्रा के सानिध्य में सामाजिक एकता अवार्ड – 2024 भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर समाज के 11 अन्य वरिष्ठ समाजसेवी बंधुओं का भी सम्मान किया गया।
समाज की इंदौर इकाई के अध्यक्ष पं. अरुण तिवारी, मानद सचिव पं. अशोक रिछारिया, कार्यक्रम संयोजक पं. दिनेश पुरोहित ने बताया कि पिछले वर्ष समाज के इन परिवारों ने समाज में नई चेतना का संचार करने के उद्देश्य से संकल्प किया था कि वे सामूहिक शिव अभिषेक, होली मिलन, अन्नकूट महोत्सव एवं अन्य सभी तीज-त्योहार एक साथ मिलकर मनाएंगे और समाज को एकता की दिशा में आगे बढ़ाएंगे। भोपाल में आयोजित सर्व ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन में भी इन समाजबंधुओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। समाज की इंदौर इकाई ने इन परिवारों के मुखियाओं को आमंत्रित कर उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इसी तरह समाज के वरिष्ठ पं. के.एन. रावत पं. भूपेन्द्र गौतम (पूर्व संयुक्त संचालक जनसंपर्क), पं. के.क. चतुर्वेदी, पं. चंद्रशेखर कौशिक, पं. टी.डी. चौबे एवं पं. रवीन्द्र तिवारी को शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम चूंकि मातृशक्ति समर्पित था, अतः महिलाओं ने भी बुंदेली लोकगीतों की प्रस्तुतियां देकर इस कार्यक्रम को और अधिक दिलचस्प एवं प्रासंगिक बना दिया। महिलाओं की श्रेष्ठ गायन प्रस्तुतियों के आधार पर तीन महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। संचालन डॉ. कनक पटेरिया एवं श्रीमती प्रियंका मिश्रा ने किया। आभार माना पं. रमेश लिटोरिया ने। कार्यक्रम में समाज के प्रमुख परिवारों ने उत्साह के साथ भाग लिया। प्रदेशाध्यक्ष पं. प्रहलाद किशोर मिश्रा के सुझाव पर इस तरह का सम्मान कार्यक्रम प्रतिवर्ष करने का निर्णय भी लिया गया।