अंबिकापुरी स्थित खाटू श्याम मंदिर का वार्षिकोत्सव कल से, महायज्ञ एवं मायरे की कथा सहित अनेक आयोजन

अंबिकापुरी स्थित खाटू श्याम मंदिर का वार्षिकोत्सव कल से, महायज्ञ एवं मायरे की कथा सहित अनेक आयोजन

खाटू श्याम अखाड़े के अनेक महामंडलेश्वर एवं शहर के मंदिरों से जुड़े श्रद्धालु भी शामिल होंगे –शुभारंभ कलश यात्रा से

इंदौर,  । एयरपोर्ट रोड, अंबिकापुरी स्थित श्री खाटू श्याम धाम मंदिर से का 26वां वार्षिकोत्सव बुधवार, 12 जून से मंगलवार 18 जून तक धूमधाम से मनाया जाएगा। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ 12 जून को सुबह 8 बजे खाटू श्याम महायज्ञ एवं सांय 5 बजे 60 फीट रोड स्थित सियाराम मंदिर से खाटू श्याम मंदिर तक भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। गुरुवार, 13 जून से सोमवार, 17 जून तक श्याम प्रिया मुस्कान शर्मा के श्रीमुख से नानी बाई के मायरे की संगीतमय कथा प्रतिदिन दोपहर 3 से सायं 6 बजे तक होगी। इस दौरान 16 जून को गंगा दशहरे पर गोमाता एवं गंगा मैया का विशेष पूजन, 17 जून को निर्जला एकादशी पर दीपदान महायज्ञ तथा 18 जून को खाटू श्याम महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। खाटू श्याम अखाड़े के अनेक आचार्य महामंडलेश्वर भी इस वार्षिकोत्सव में शामिल होने इंदौर आएंगे।
खाटू श्याम सेवा समिति के महंत नीलू बाबा ने बताया कि मंदिर की स्थापना के 26वें सौपान पर पूरे आठ दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसका शुभारंभ बुधवार को सुबह 8 बजे खाटू श्याम महायज्ञ एवं सांय 5 बजे साठ फीट रोड स्थित सियाराम बाबा मंदिर से अंबिकापुरी स्थित खाटू श्याम मंदिर तक भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। 13 से 17 जून तक श्याम प्रिया मुस्कान शर्मा के श्रीमुख से नानी बाई के मायरे की संगीतमय कथा दोपहर 3 से सांय 6 बजे तक होगी। रविवार, 16 जून को गंगा दशहरा पर गोमाता एवं गंगा मैया का पूजन दोपहर 12 बजे किया जाएगा। सोमवार, 17 जून को निर्जला एकादशी पर कथा का समापन एवं दीपदान महायज्ञ होगा। सांय 7.30 बजे बाबा की आरती, विशेष श्रृंगार एवं पवित्र ज्योत के दर्शन होंगे। मंगलवार, 18 जून को खाटू श्याम महायज्ञ की पूर्णाहुति सुबह 11 बजे होगी। बाबा की पवित्र ज्योत के दर्शन सुबह 11.30 बजे होंगे तथा सांय 7 बजे महाआरती के बाद विशाल भजन संध्या एवं प्रसाद वितरण के साथ महोत्सव का समापन होगा। वार्षिकोत्सव में अलग-अलग तिथियों में खाटू श्याम अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर राघवेन्द्रदास, गिरधरदास, महामंडलेश्वर संतोषी माई एवं महामंडलेश्वर गोपालदास महाराज सहित अनेक संत, महंत एवं विद्वान भी शामिल होंगे। शहर के सभी खाटू श्याम मंदिरों से जुड़े भक्तों को भी आमंत्रित किया गया है।