अंजनि नगर पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में 55 प्रतिमाओं के अभिषेक एवं शांति धारा में शामिल हुए सैकड़ों समाजबंधु

अंजनि नगर पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में 55 प्रतिमाओं के अभिषेक एवं शांति धारा में शामिल हुए सैकड़ों समाजबंधु

तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का कालानी नगर स्थित उन्मुक्त आश्रम पर बच्चों के लिए भोजन सेवा के साथ हुआ समापन

इंदौर, ।  विमानतल मार्ग स्थित अंजनि नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर पर चल रहे वार्षिकोत्सव के समापन दिवस पर सैकड़ों भक्तों ने मंदिर के मूल नायक भगवान एवं अन्य सभी भगवानों के अभिषेक में उत्साहपूर्वक भाग लिया। मंदिर में विराजित 52 मूर्तियों तथा 3 मूल नायक भगवानों सहित 55 प्रतिमाओं के अभिषेक एवं शांति धारा के आयोजन किए गए। वर्ष में एक बार विश्व शांति हेतु की जाने वाली शांति धारा में भी समाजबंधु शामिल हुए। मंदिर में पूजा एवं अभिषेक के बाद सभी भक्त एवं पदाधिकारी कालानी नगर स्थित उन्मुक्त आश्रम पहुंचे औऱ बच्चों को भोजन परोसकर अन्य सेवा कार्य भी किए।
मंदिर समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र सोगानी, मंत्री संजय मोदी एवं ऋषभ पाटनी ने बताया कि भगवान पार्श्वनाथ की शांति धारा के लाभार्थी हेमंत-अनिता गादिया एवं नवीन-मीना गंगवाल तथा मुनि सुव्रतनाथ भगवान के लाभार्थी देवेन्द्र-अर्चना सोगानी, सुरेश-अनिता जैन एवं नेमीनाथ भगवान के लाभार्थी अर्पित जैन परिवार रहे। मंदिर समिति के अशोक टोंग्या ने बताया कि मंदिर में पूजा-अर्चना एवं अभिषेक के बाद सभी श्रद्धालु उन्मुक्त आश्रम कालानी नगर पहुंचे और वहां रहने वाले बच्चों के लिए भोजन सेवा की। इस अवसर पर समाज के अन्य पदाधिकारियों के साथ उषा पाटौदी, लता कासलीवाल, संगीता मोदी, मीना रामावत, नीशा गोधा, अनिता जैन, शशिकांता जैन एवं सुमन जैन के अलावा विमल जैन, वीरेन्द्र बड़जात्या, राकेश जैन एवं महेन्द्र अजमेरा भी उपस्थित रहे। संध्या को मंदिर में विश्व शांति हेतु 48 दीपों द्वारा भक्तामर काव्य की दीप अर्चना की गई। नितिन पाटौदी एवं ऋषभ पाटनी ने बताया कि इस अवसर पर समाज के सैकड़ों बंधु मौजूद रहे।