जीपीओ परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजन किया गया
इंदौर जीपीओ परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया | प्रीती अग्रवाल पोस्टमास्टर जनरल, इंदौर परिक्षेत्र के द्वारा पौधारोपण करते हुए पर्यावरण को सुरक्षित रखने का सन्देश दिया गया | सभी विभागीय अधिकारियों, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के अधिकारी व स्टाफ़ ने भी पौधारोपण में सक्रियता से भाग लिया ।
प्रीती अग्रवाल द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि लगातार बढ़ते तापमान और वृक्षों की लगातार कटाई के कारण प्राकृतिक असंतुलन पैदा हो रहा है | प्रकृति की संरक्षा के उद्देश्य से सभी को अपना योगदान देना चाहिए और पेड़ लगाने चाहिए । पर्यावरण की रक्षा मानव अस्तित्व के लिए महत्वपूर्ण है | वर्ष 2024 विश्व पर्यावरण दिवस की थीम “हमारी भूमि” के नारे के तहत भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखे पर केन्द्रित है | अत: उनके द्वारा इस दिवस पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया एवं प्रकृति को प्रदूषित होने से बचाने हेतु प्रेरित किया गया | विश्व पर्यावरण के पर्व पर इंदौर परिक्षेत्र के अन्तर्गत समस्त 17 ज़िलों के डाक कर्मचारियों एवं अधिकारियों को भी प्रत्येक डाक घर में पौधारोपण के निर्देश जारी किए गए हैं । यह पर्यावरण संरक्षा हेतु इंदौर डाक परिवार का छोटा सा प्रयास है ।
प्रवर अधीक्षक डाकघर इंदौर नगर संभाग, क्षेत्रीय कार्यालय इंदौर के वरिष्ठ अधिकारीगण, इंदौर नगर मंडल एवं मोफसिल संभाग के अधिकारीगण, वरिष्ठ पोस्टमास्टर इंदौर जीपीओ तथा समस्त कर्मचारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे |
विनोद गोयल, नगर प्रतिनिधि



