महाप्रचण्ड हनुमान मंदिर पर संत लादूनाथ की प्रतिमा पर पुष्पांजलि–रामायण पाठ का हुआ विराम
इंदौर, । मालवा, निमाड़ एवं मारवाड़ क्षेत्र के तपोनिष्ठ संत लादूनाथ महाराज के 30वें बरसी महोत्सव के उपलक्ष्य में माली मोहल्ला, एमओजी लाइंस स्थित महाप्रचण्ड हनुमान मंदिर, गुरु आश्रम पर सैकड़ो भक्तों ने महंत रामकिशन महाराज के सानिध्य में लादूनाथ महाराज की प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार कर आरती उतारी।
अखंड रामायण पाठ का विराम हुआ । इस उपलक्ष में महंत रामकिशन के सानिध्य में सैकड़ो भक्तों ने यज्ञ –हवन में भी भाग लिया। दिनभर मंदिर पर भक्तों द्वारा भजन– संकीर्तन की प्रस्तुतियां दी गई । आश्रम के पुजारी योगेश सुईवाल ने महाआरती की । भक्तों की और से डॉ. किशोर मित्तल, दामोदर सुईवाल, रामचंद्र मंडावरा, रमेश खरबड़ , विजय अग्रवाल, रोहित सियोटा आदि ने भजन गायकों का स्वागत किया। संध्या को मालवा निमाड़ एवं मारवाड़ अंचल के अनेक संतों-महंतों की मौजूदगी में संत लादूनाथ की प्रतिमा पर पुष्पांजलि समर्पित की गई। देर रात तक आश्रम पर महाप्रसादी का क्रम चलता रहा । बुधवार को दूर दराज से आए संतों – महंतों का सम्मान कर उन्हें विदाई दी जाएगी।
विनोद गोयल, नगर प्रतिनिधि


