गौ माता की सेवा, को संरक्षण का लिया संकल्प
फल सब्जियां और मिष्ठान भेट किए, लिया आशीर्वाद
इंदौर। गौ माता के अंग अंग में ईश्वर का वास है शास्त्र कहते हैं कि गौ माता में 35 कौटी देवी देवता निवास करते हैं। गौ माता की सेवा को उत्तम माना गया है इसलिए पालरेचा परिवार में अपने इष्ट मित्रो के साथ फल और अलग-अलग प्रकार के मिष्ठान व्यंजन अर्पित किए और सेवा कार्य में शामिल हुए।
जैन समाज के पुंडरीक पालरेचा ने बताया कि पश्चिम क्षेत्र श्री राम मंदिर पंचकुइयां गौशाला में साथियों के साथ गौ सेवा की गई और गौ माता के संरक्षण का संकल्प लिया गया इस अवसर पर गौ माता के लिए तरबूज खरबूज आम कड़ी एवं हरी घास परिवार सहित बच्चों ने अपने हाथों से खिलाई इस अवसर पर शांतु पालरेचा भी अपने साथियों के साथ शामिल हुए जैन परिवार की मातृशक्ति एवं नन्हे बच्चे जीव और धरव ने भी गौ माता का पूजन अर्चन किया और आशीर्वाद लिया।



