वेदांग ज्योतिष महोत्सव में आचार्य शर्मा युग पुरुष अलंकरण से सम्मानित
इंदौर।मां भुवनेश्वरी ज्योतिष वास्तु कर्मकांड शोध संस्थान द्वारा आयोजित *पंचम वेदांग ज्योतिष महोत्सव एवम् अलंकरण समारोह* में उच्च स्तरीय ज्योतिषीय एवम् सनातन धर्म की सेवाओं हेतु मध्य प्रदेश ज्योतिष एवम् विद्वद परिषद के प्रदेशाध्यक्ष *आचार्य पंडित रामचंद्र शर्मा वैदिक* को महर्षि भृगु *युग पुरुष अवार्ड्स* से अलंकृत किया ।। आचार्य शर्मा को देश के प्रसिद्ध ज्योतिर्मनिषी श्री के.ए.दुबे पद्मेश ( कानपुर),श्री जी. डी.वशिष्ठ (नई दिल्ली ),श्री अनिल वत्स( नई दिल्ली) ,अखिल भारतीय ज्योतिष संस्था संघ के शुभेंंश शर्मा,श्री हितेश गुरुजी मुंबई एवम् डा.हेमचंद पांडे ने आचार्य शर्मा वैदिक को शाल,श्रीफल,उत्तरीय एवम् युग पुरुष अवार्ड्स भेंट कर सम्मानित किया। कार्य क्रम का संचालन के.आर .उपाध्याय एवम् आभार संस्था प्रमुख श्री संतोष भार्गव ने व्यक्त किया। चित्र में आचार्य शर्मा वैदिक को अतिथि विद्वान भृगु ऋषि युग पुरुष अलंकरण से सम्मानित करते हुए।
विनोद गोयल, नगर प्रतिनिधि


