वैश्य महासम्मेलन इंदौर ने किया लहर सिंह सिरोया, संसद सदस्य का सम्मान समारोह
इंदौर। वैश्य महासम्मेलन इंदौर द्वारा कर्नाटक से पधारे राज्यसभा सांसद वैश्य गौरव लहर सिंह सिरोया (जैन) का स्वागत उनके इंदौर प्रवास के दौरान किया गया |
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, स्वागत भाषण वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष धीरज खंडेलवाल ने दिया और वैश्य महासम्मेलन इंदौर की जानकारी दी | लहर सिंह सिरोया ने उपस्थित वैश्य जनो का परिचय लेते हुए अपने सम्बोधन मे कहा की समाज सेवा और राजनीत दोनों अलग विषय है परन्तु जो भी वैश्यजन सक्रिय रूप से समाज सेवा मे अग्रणी रहेगा आने वाले समय मे वही राजनीति मे राजनितिक दलों द्वारा आगे लाया जायेगा |
अपने सम्बोधन मे लहर सिंह सिरोया ने कहा वर्तमान सरकार व्यापारी हितैषी है और व्यापारियों के हित मे काम करती रहेगी | आपने कॉमन सिविल कोड की आवश्यकता बताते हुए कहा की यह देश के हित मे अत्यंत जरुरी है और जैसे ही 04 जून को भाजपा की केंद्रीय सरकार आएगी इसे तुरंत लागु किया जायेगा | उपस्थित सभी ने इसका ताली बजाकर समर्थन किया | उन्होंने इस अवसर पर भारी संख्या मे उपस्थित महिला सदस्यों का अभिवादन करते हुए कहा मातृ शक्ति इस देश की ताकत है |
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन जी (टीनू भैया), क्षेत्र की पार्षद और एयरपोर्ट इसके की महिला अध्यक्ष श्रीमती बरखा मालू और प्रदेश महामंत्री अरविंद बागड़ी ,रमेश गुप्ता ने भी सम्बोधित किया और कार्यक्रम का संचालन वैश्य महासम्मेलन इंदौर संगठन मंत्री प्रवीण नीखरा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री अशोक खण्डेलवाल, प्रदेश उपाध्याक्ष कैलाश खण्डेलवाल, संभागीय प्रभारी निर्मल अग्रवाल, महामंत्री निलेश अग्रवाल, महामंत्री अतुल बाकलीवाल, वैश्य घटक समाज खण्डेवाल समाज के अध्यक्ष अशोक खण्डेलवाल, दिगंबर जैन समाज के मंत्री हसमुख गांधी गहोई वैश्य समाज के अध्यक्ष प्रवीण नीखरा , मेड़तवाल समाज के मंत्री दामोदर गुप्ता, नागर चित्तोड़ा समाज के अध्यक्ष राजेंद्र महाजन, वीसा नागर वाणिक समाज के अध्यक्ष शैलेश नागर, मंत्री संजय नागर और माथुर वैश्य समाज के अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ गुप्ता भी मौजूद थे |
इस अवसर पर महिला इकाई की संगठन मंत्री श्रीमती सुधा भुखमरिया, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ संयोजक राजेंद्र असावा जी, शिक्षा प्रकोष्ठ संयोजक रुपेश कुम्भज जी, युवा इकाई कार्यकारी अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता महामंत्रीआशीष जैन
, अन्नपूर्णा क्षेत्र अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, महिला अध्यक्ष निधि प्रवीण नीखरा, युवा अध्यक्ष अंकुर हेतावल (बिट्टू), छावनी क्षेत्र अध्यक्ष हरीश गुप्ता, महामंत्री रितेश जैन, विजयनगर क्षेत्र महामंत्री शक्ति सिंह मंडलोई, महिला महामंत्री रश्मि चौधरी, राजेंद्र नगर क्षेत्र अध्यक्ष योगेश गुप्ता, अध्यक्ष महिला संगठन मंत्री श्रीमती नंदा जी और युवा अध्यक्ष ईशान खंडेलवाल सहित वरिष्ठ समाज सेवी उपस्थित थे|
इस अवसर पर अम्बिकपुरी रहवासी संघ के सदस्य भी मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत मे आभार महामंत्री निलेश जी अग्रवाल ने किया |
विनोद गोयल, नगर प्रतिनिधि


