संघ के पदाधिकारियों से खेड़ीघाट पर हुई इंदौर के लोकतंत्र सेनानियों की मंत्रणा
इंदौर, । लोकतंत्र सेनानी संघ के पदाधिकारियों ने राज राजेश्वरी सेवा न्यास, खेड़ीघाट पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी सुरेश सोनी, प्रकाश शास्त्री एवं ईश्वरदास हिन्दुजा के साथ ही नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
लोकतंत्र सेनानी संघ के जिलाध्यक्ष गिरीश शर्मा ‘आदित्य’ ने बताया कि खेड़ीघाट में आयोजित इस विशिष्ट आयोजन में सांसद शंकर लालवानी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने रावेरखेड़ी स्थित प्रख्यात मराठा योद्धा बाजीराव पेशवा के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि भी समर्पित की। इसके बाद नर्मदा तट के प्रसिद्ध संत भट्यान बाबा, जिन्हें सियाराम बाबा के नाम से भी जाना जाता है, के दर्शन कर वहां नर्मदा स्नान के बाद पूजा-अर्चना भी की । इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश अग्रवाल, ओमप्रकाश वर्मा, प्रहरी संघ के विपिन शेखावत आदि भी उपस्थित थे। गिरीश शर्मा आदित्य ने इस अवसर पर अपनी पुस्तक भी सुरेश सोनी एवं संघ के अन्य पदाधिकारियों को भेंट की।
इंदौर से विनोद गोयल, नगर प्रतिनिधि


