पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल इंदौर में नव आरक्षकों के दीक्षांत समारोह का आयोजन
इंदौर। पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल इन्दौर में प्रशिक्षणरत नव आरक्षकों के दीक्षांत समारोह का अयोजन निदेशक/उप पुलिस महानिरीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह (भापुसे) के मार्गदर्शन में संस्था में किया गया। दीक्षांत समारोह में श्री आर्दश कटियार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (दू.स.) मुख्य अतिथि, श्री विजय खत्री वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रेडियो) विषेष अतिथि, पुलिस अधीक्षक(रेडियो) सुनील राजोरे अतिथि के रुप में शामिल हुऐ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा समस्त नव आरक्षकों को प्रशिक्षण समाप्ति पर बधाई दी गई एवं कर्तव्य के प्रति शपथ दिलवाई गयी तथा प्रशिक्षण में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रशिक्षुओं तथा समस्त प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में नव प्रशिक्षकों को बताया गया कि अभी आपका बुनियादी प्रशिक्षण समाप्त हुआ है लेकिन असल चुनौति मैदानी कार्य में रहेगी जहॉ आपको स्वयं निर्णय लेकर कार्य करना होता है। आरक्षक संवर्ग ही विभाग की रीढ होती है। आपको नई-नई टेक्नालॉजी के साथ कार्य करने का अवसर मिला मिला है। हमेशा नई तकनीको को सीखते हुए आगे बढे। मुख्य अतिथि द्वारा अपने अनुभव के आधार पर नव-आरक्षकों को मार्गदर्शन दिया गया कि अपने कर्तव्य के साथ अपने परिवार का भी ध्यान रखें, परिवार के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा व अपनी हाबी बनाये रखते हुए नये-नये सुक्षाव भी देते रहे ।
इस अवसर पर संस्था प्रमुख श्री आर के सिंह उमनि/निदेशक द्वारा अपने उद्बोधन में संस्था की जानकारी दी गई व भविष्य की कार्ययोजना को बताया गया। स्वागत भाषण पुलिस अधीक्षक रेडियो श्री चंद्रशेखर चंद्रावत द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन उप पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम सिंह द्वारा किया गया व आभार प्रर्दशन उप पुलिस अधीक्षक श्री राजिन्दर सिंह वर्मा द्वारा किया गया।
दीक्षांत समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में संस्था के निरी(रे) श्री गोपाल लालचंदानी ,श्री सूर्यप्रकाश कटारा, श्री अफजाल खान, निरी(एम) श्री संजय कुमार मोरे , उपनिरी. श्री भंवरलाल जायसवाल, लोकेश गेहलोत, भागवत सिंह, के,के, घाटे, भारत सिंह परिहार, संजीव तिवारी, आदी का योगदान सराहनीय रहा ।
– इंदौर से विनोद गोयल, नगर प्रतिनिधि



