– इंदौर भाजपा कार्यालय में इंदौर लोकसभा क्षेत्र के मीडिया विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें आगामी दो दिवस को लेकर चर्चा हुई। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल एवं नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने मीडिया टीम को संबोधित किया और आगामी दो दिनों में मीडिया टीम की होने वाली रणनीति पर मार्गदर्शन किया श्री आशीष अग्रवाल ने कहा कि इंदौर लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस के नाकारा नेतृत्व द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को तोड़कर ऐतिहासिक विजय हासिल करेगी,
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन टीनू, प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा, आलोक दुबे, सुमित मिश्रा, नगर मीडिया प्रभारी श्री रितेश तिवारी,सह मीडिया प्रभारी नितिन द्विवेदी ,जिला मीडिया प्रभारी वरुण पाल एवं देवकीनंदन तिवारी समेत सभी मोर्चा व मंडल के मीडिया प्रभारी एवं दायित्वान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



