सिंधी महापंचायत की द्विवार्षिक साधारण सभा संपन्न–निर्विरोध चुनाव संपन्न
– मनोहर नागपाल अध्यक्ष श्रीमती जयश्री विरानी महासचिव
इंदौर। पूज्य सिंधी महापंचायत इंदौर रजिस्टर्ड के निर्वाचन अधिकारी परमानंद चुघ, पंकज वाधवानी एडवोकेट एवं नंदलाल खथुरिया में जानकारी देते हुए बताया की साधारण सभा का आयोजन किया गया और आगामी द्विवार्षिक कार्यकारिणी हेतु अधिकारीगण की घोषणा की गई,जिसमें निर्विरोध चुनाव संपन्न हुए मनोहर नागपाल अध्यक्ष श्रीमती जयश्री विरानी महासचिव निर्वाचित हुए।
अधिवक्ता पंकज वाधवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु लालचंद छाबडा़, प्रदीप कुमार खत्री, श्रीमती मधु गिरदानी , रामचंद्र मंगलानी , अनिल लोकवानी, लक्ष्मण आई दासानी तना सचिन हेतु किशोर कुमार आहूजा, रानी हुदंलानी , मनीष तलरेजा, धीरज कुंडल , धनेश मटाई, रमेश चंद्र थावनी, नंदलाल झामनानी कोषाध्यक्ष, प्रचार मंत्री श्रीमती चांदनी फूंदवानी, और ऑडिटर जयप्रकाश नागपाल नियुक्त किए गए।


