बूथ जीतो और पीएम मोदी से मिलो , संसद भी ले जायेंगें लालवानी

बूथ जीतो और पीएम मोदी से मिलो , संसद भी ले जायेंगें लालवानी

राऊ विधानसभा के देवगुराडिया से जनसंपर्क हुआ प्रारंभ

– ग्रामीण सभाओं को संबोधित किया श्री लालवानी ने
– ग्रामीण कार्यकर्ताओं से श्री लालवानी हुए रु ब रू
– कार्यकर्ताओं के बीच दरी पर जाकर बैठे श्री लालवानी

इंदौर। । लोकसभा उम्मीदवार श्री शंकर लालवानी ने विधायक श्री मधु वर्मा के साथ देवगुराडिया स्थित प्राचीन श्री गुटकेश्वर महादेव मंदिर और श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर जनसंपर्क की शुरुआत की ।  लालवानी ने ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच मतदाताओं से मतदान कर इंदौर लोकसभा को मतदान प्रतिशत में नंबर वन बनाने की अपील की । इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने  लालवानी का भव्य स्वागत कर प्रचंड जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी ।
इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में   लालवानी ने ग्रामीण सभाओं के माध्यम से कार्यकर्ताओं मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर चर्चा की ।

ग्रामीण सभा दूधिया में दो हजार वोटो से चुनाव जीतने का संकल्प लिया ।  लालवानी ने कहा की चुनाव को चुनाव की तरह ही लड़ा जाएगा ।आने वाले समय में देव गुराडिया रोड फॉर लेन जल्द होगा ।
ग्राम पंचायत जमानिया ग्रामीण सभा –
यह आदर्श ग्राम पंचायत है जमानिया ।लाडली बहना योजन का लाभ भी यहा की महिलाए ले रही है । इस बार 600 वोटो की जीत का संकल्प लिया । लालवानी ने कहा की भाजपा की जीत में पंचायतों का महत्त्वपूर्ण योगदान रहेगा ।

राजधरा और – ग्राम मुंडला दोस्तदार में स्वागत और मेल मुलाकात

सोनवाय ग्राम पंचायत , दरी पर बैठे   लालवानी –
लालवानी कार्यकर्ताओं के साथ बैठे दरी पर
सोनवाय ग्राम पंचायत पर आयोजित बैठक में श्री शंकर लालवानी मंच पर बैठने के नजायेश्री लालवानी कार्यकर्ताओं के साथ नीचे दरी पर बैठ कार्यकर्ताओं से संवाद किया । लालवानी के इस स्वभाव ने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया ।

ग्राम पीपल्दा में ग्राम सभा –
लालवानी मां अंबिका मंदिर और श्री राम मंदिर में पूजा अर्चना के साथ कार्यकर्ताओं से मिले ।
लालवानी ने कहा की 10 साल पहले का देश और आज का देश । यह विचार हमे करना है ।पहले भ्रष्टाचार चरम पर था लेकिन आज की मोदी सरकार के प्रयास किसी से छुपा नहीं है । लालवानी ने किसान सम्मान निधि योजना का भी जिक्र किया । श्री लालवानी ने कहा की यह चुनाव हार जीत का नही बल्कि आने वाली पीढ़ी के बजा इसी का चुनाव है ।
ग्राम सभा को विधायक  मधु वर्मा ने भी संबोधित किया । वर्मा ने कहा की विधानसभा राऊ में लोकसभा चुनाव एक लाख से अधिक वोटो से जीतेंगे । पीपल्दा में ब्लाक हेतु 10 लाल रुपए विधायक निधि और 5 लाख संसद निधि से स्वीकृत भी हो चुके है जिसका काम चुनाव बाद शुरू हो जाएगा । पीपल्दा के कार्यकर्ताओं ने 1600 से अधिक। वोटो से जिताने का संकल्प लिया गया ।

तिल्लोर खुर्द पहुंचे  लालवानी –

विधानसभा राऊ के ग्राम तिल्लोर में जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ।  लालवानी ग्राम सभा में पहुंच कार्यकर्ताओं से सक्रिय रूप से कार्य करते हुए अधिक से अधिक मतदान करवाने की अपील की ।  लालवानी ने कार्यकर्ताओं को मोदी की की राम कही ।  लालवानी ने राम मंदिर को लेकर भी कार्यकर्ताओं से चर्चा की । कांग्रेस मुक्त विधानसभा राऊ की अपील भी की ।श्री लालवानी ने आयुष्मान योजना को लेकर भी ग्रामीणों से चर्चा की ।

मिर्जापुर ग्राम –

आप लोगो ने फूल बिछाए आपको कांटा नही चुभने दूंगा – श्री लालवानी
लालवानी अपने जनसंपर्क के दौरान ग्राम मिर्जापुर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव प्रतिशत में इंदौर को नंबर वन बनाने की अपील की ।इस दौरान  लालवानी और विधायक श्री वर्मा का जोरदार स्वागत भी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया ।इस दौरान  लालवानी का पुचप्वर्षा कर स्वागत से अभिभूत होकर श्री लालवानी ने कहा की आप कार्यकर्ताओं ने मेरी राह में फूल बिछाए है मैं वादा करता हु आपको कांटा भी चुभने नही दूंगा ।
*भागवत कथा में मतदान की अपील* –
अपने जनसंपर्क के दौरान  लालवानी रालामंडल पहुंचे और वहा श्री पद्मेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में पहुंचे जहा भगवताचार्य वासुदेव जी शर्मा द्वारा राष्ट्रहित में मतदान की अपील भी की । इस दौरान श्री लालवानी भाजमो पर खूब झूमे ।

*असरावाद में केलो से तोला  लालवानी को* –
श्री लालवानी जनसंपर्क के दौरान असरावद पहुंचे और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया । इस दौरान श्री लालवानी को केलो से तौला गया ।

*माछला में  लालवानी का जोरदार स्वागत* –
अपने जनसंपर्क के दौरान ग्राम माचला पहुंचे जहा दादा ठाकुर के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया ।

….
शंकर लालवानी ने कहा की कांग्रेस उम्मीदवार का भाजपा में आने के बाद भी हमे सक्रियता से काम करना है ।हमारा लक्ष्य है अधिक से अधिक मतदान करवाना है और इंदौर लोकसभा को मतदान प्रतिशत में नंबर वन बनाने है । घर घर जाकर मतदाताओं को मतदान करने का आग्रह करना है ।
इस अवसर पर विधायक श्री मधु वर्मा ने कहा की पहले की तरह 13 मई तक सक्रिय रहना है । श्री वर्मा ने कहा की जीत का रिकॉर्ड बनने के लिए कार्यकर्ताओं को मेहनत करना होगा । जमनिया में नर्मदा का पानी लाने का प्रयास किए जा रहे है ।

रेणुका माता टेकरी के विकास को लेकर भी योजना है ।आने वाले समय में टेकरी तक जाने हेतु सीढियां बनाई जाएगी । देव गुराडिया से डबल चौकी तक फोर लेन सड़क जल्द बनने वाली है ।

रवि रावलिया ने कहा की हमने एक मांग की थी फॉर लेन रोड के लिए स्वीकृति मिल गई है जिसका काम जल्द शुरू होगा । मंदिर के कुंड में नर्मदा का जल आएगा और आसपास की 20 से ज्यादा कालोनियों में नर्मदा का जल पहुंचेगा । श्री रावलिया सहित क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने देवगुराडिया पंचायत से 15 सौ से अधिक मतों से जीत का संकल्प लिया । जिस बूथ से अधिक जीत होती है उस बूथ अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मिलवाया जायेगा ।
जिलाध्यक्ष  चिंटू वर्मा ने कहा की यह चुनाव अखंड भारत बनाने का चुनाव है ।आने वाले भविष्य का चुनाव है । घर घर से मतदाता को मतदान करवाना है ।
लालवानी ने दुधिया, बडकिया, उमरिया, जामनिया, सोनवाय, उज्जैनी, पिपल्दा, तिल्लौर बुजुर्ग, तिल्लौर खुरद, राला मंडल, मिर्जापुर, असरावद, उमरिया खेडी, मेरोद माछला, नैनोद, रिजलाय, बिसनावदा, कलारिया, तलावली, सिदौडा, रंगवासा से राऊ नगर पहुंच मतदाताओं से आशीर्वाद लिया ।