शहर के आम लोगों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने हेतु अग्रसेन यूथ क्लब बांटेगा 501 मटके

शहर में लुप्त हो रही प्याऊ की प्राचीन व्यवस्था को पुनर्जीवित करने की दिशा में अभिवन संकल्प

इंदौर। अग्रवाल समाज की तरूणाई की प्रतिनिधि संस्था अग्रसेन यूथ क्लब ने शहर में लुप्त हो रही पुरानी जल सेवा को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से शहर के आम लोगों एवं सामाजिक संस्थाओं को ग्रीष्म काल में ठंडे पानी की सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 501 मटके एवं लंबी सुराही (नान) भेंट करने का निश्चय किया है। यूथ क्लब द्वारा मंगलवार 30 अप्रैल को अपरान्ह 4 बजे अग्रसेन चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में आम लोगों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों को उक्त मटके भेंट किए जाएंगे।
क्लब के अध्यक्ष रजत गर्ग एवं सचिव प्रतीक गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के सूत्रदार गोविंद सिंघल मामा, संजय बांकड़ा, अतुल अग्रवाल, संदीप आटो, राजीव बांकड़ा, राहुल गोयल बंटी, किशन गुप्ता एवं प्रयोग गर्ग के सहयोग तथा अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष राजेश बंसल, पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण मित्तल कुक्की एवं अरविंद बागड़ी के मार्गदर्शन में संस्था की ओर से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आम लोगों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने की प्राचीन व्यवस्था को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम रखा गया है। समाजसेवी दिनेश बंसल, शरद गोयल जनपद, भरत ऐरन एवं राजेश सिंघल अभिभाषक के सौजन्य से यूथ क्लब ने यह अभिनव योजना क्रियान्वित करने का निश्चय किया है।

विनोद गोयल, नगर प्रतिनिधि