राजबाड़ा बनखंडी हनुमान मंदिर पर सुबह से लगा भक्तों का तांता
इंदौर, । राजबाड़ा स्थित प्राचीन श्री बनखंडी हनुमान मंदिर पर सुबह हनुमान जन्मोत्सव की आरती के साथ शुरुआत हुई। मंदिर के पुजारी महंत धर्मेन्द्र बैरागी ने बताया कि जन्म आरती, विशेष श्रृंगार एवं प्रसाद वितरण के बाद लगातार भक्तों का मेला जुटा रहा। सैकड़ों भक्तों ने मंदिर आकर पूजा-अर्चना एवं अभिषेक में उपस्थिति दर्ज कराई। रात 8 बजे सुंदरकांड एवं भजन संध्या के आयोजन भी हुए। पुजारी द्वारा हनुमानजी को पान के बीड़े सहित 56 भोग भी समर्पित किए गए। सैकड़ों भक्तों ने मंदिर के बाहर भक्तों के सैलाब को व्यवस्थित करने में सहयोग प्रदान किया। हनुमानजी का पुष्पों एवं विद्युत सज्जा के बीच मनोहारी श्रृंगार दर्शन करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।


